T20 World Cup में अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 159 रन बनाए। इस स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की टीम सिमट गई और 15.2 ओवरों में महज 75 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने T20 World Cup 2024 में बड़ा उलटफेर कर दिया जिसमें बांए हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का अहम रोल रहा। फारूकी ने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।
T20 World Cup में जानिए अफगानिस्तान का हाल
वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में T20 World Cup खेला जा रहा है जिसमें शुरुआती दौर में ही बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। अमेरिका ने जहां पाकिस्तान को हरा पूरे विश्व को चौंका दिया वहीं अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। अफगानिस्तान की ये T20 में न्यूजीलैंड पर पहली जीत है। इस जीत में अहम रोल निभाया टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने। फारूकी ने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।
Also Read: USA vs PAK: T20 World Cup 2024 में भारत के खिलाफ महासंग्राम से पहले, अमेरिका से हार गया पाकिस्तान
अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 159 रन बनाए। इस स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की टीम सिमट गई और 15.2 ओवरों में महज 75 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर कर दिया।
T20 World Cup में बना रिकॉर्ड
फारूकी ने इस मैच में चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 3.2 ओवरों में महज 17 रन देकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसी के साथ फारूकी टी20 वर्ल्ड कप के लगातार दो मैचों में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले फारूकी ने युगांडा के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उन्होंने चार ओवरों में नौ रन देकर पांच विकेट लिए थे। फारूकी से पहले किसी भी गेंदबाज ने टी20 में लगातार दो मैचों में चार ये उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं।
Also Read: IND vs IRE: T20 World Cup 2024 के पहले मैच में Rohit Sharma ने बनाए Records
T20 World Cup में मैच का हाल
अफगानिस्तान के लिए Rahmanullah Gurbaz ने 80 रन बनाए। वहीं Ibrahim Zadran ने 44 रनों की पारी खेली। Azmatullah Omarzai ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। टीम के सर्वोच्च scorer Glenn Phillips रहे जिन्होंने 18 रन बनाए। Matt Henry ने 12 रनों का योगदान दिया। फारूकी के अलावा राशिद खान ने चार विकेट लिए।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB