USA vs PAK: T20 World Cup 2024 में भारत के खिलाफ महासंग्राम से पहले, अमेरिका से हार गया पाकिस्‍तान

Share this article
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 के 11वें मुकाबले में गुरुवार को अमेरिका ने पाकिस्‍तान को मात दी। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्‍तान टीम भारतीयों से हार गई। दरअसल अमेरिका की प्‍लेइंग 11 में कल 6 भारतीय मूल के player खेल रहे थे। इतना ही नहीं USA के squad में 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं।

T20 World Cup 2024 का 11वां मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में USA की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से मात दी। अमेरिका की इस जीत में भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने अहम योगदान दिया। सुपर ओवर में सौरभ ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 19 रन का सफल बचाव किया।

Also Read: IND vs IRE: T20 World Cup 2024 के पहले मैच में Rohit Sharma ने बनाए Records

T20 World Cup 2024 के 11वें मुकाबले में गुरुवार को मेजबान अमेरिका ने बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर ओवर में पाकिस्‍तान को मात दी। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गए इस मैच में Babar Azam & Company  ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में USA टीम भी निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। पूरे मैच में हावी नजर आई अमेरिका ने सुपर  ओवर को 5 रन से अपने नाम किया। अमेरिका से हार के बाद पाकिस्‍तान की काफी आलोचना हो रही है।

T20 World Cup 2024 के मुकाबले में USA की प्‍लेइंग 11 में 6 भारतीय

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्‍तान टीम भारतीयों से हार गई। दरअसल, अमेरिका की प्‍लेइंग 11 में कल 6 भारतीय मूल के प्‍लेयर खेल रहे थे। इतना ही नहीं USA के squad में 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। इनमें कप्‍तान मोनांक पटेल के अलावा Saurabh Netrawalkar, Nitish Kumar, Harmeet Singh, Jasdeep Singh, Nostush Kenjige, Milind Kumar और Nisarg Kumar  शामिल हैं।

Also Read: USA vs Canada: अमेरिका का T20 World Cup 2024 में धमाकेदार आगाज।

T20 World Cup 2024 में Monank Patel रहे player of the match

USA की जीत के हीरो Monank Patel रहे। उन्‍हें player of the match चुना गया। USA के कप्‍तान ने 131.58 की स्‍ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर 50 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 1 छक्‍का जड़ा। मोनांक की इस पारी की बदौलत USA मुकाबले को टाई कराने में सफल रहा। Monank के अलावा Nitish Kumar ने 14 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। गेंदबाजी में भी भारतीय मूल के प्‍लेयर्स का जलवा देखने को मिला। यही कारण रहा क‍ि पाकिस्‍तान टीम बड़ा स्‍कोर बनाने में सफल नहीं हो सकी।

T20 World Cup 2024 में भारतीय मूल के गेंदबाजों का प्रदर्शन

USA के गेंदबाज नोस्टुश केंजिगे ने अपने कोटे के 4 ओवर में 7.50 की इकॉनमी से 30 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। इसके अलावा सौरभ नेत्रवलकर ने भी काफी कंजूसी से गेंदबाजी की। उन्‍होंने 4 ओवर में सिर्फ 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हरमीत सिंह ने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से 34 रन द‍िए और उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला। साथ ही जसदीप सिंह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्‍होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 12.30 की इकॉनमी से 37 रन लुटाए। इस दौरान उन्‍हें 1 सफलता भी मिली।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *