Vodafone Idea जुटाएगी Aditya Birla Group से 2075 करोड़ रुपये, क्या होगा इस पूंजी का?

Share this article

Vodafone Idea

आर्थिक रूप से बदहाल टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea इस वक्त फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। अब कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप से 2075 करोड़ रूपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। आईए आपको बताते हैं कंपनी इस पूंजी का क्या करेगी और इससे उसके शेयर पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही, कंपनी को ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की इजाजत भी मिल गई है।

क्या है कंपनी का अगला कदम?

एक्सचेंज फाइलिंग में Vodafone Idea ने बताया कि वह 8 मई को मौजूद प्रस्तावों पर एक EGM में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इससे पहले 2 अप्रैल को कंपनी को सिक्योरिटीज जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की इजाजत मिली थी। कंपनी का प्लान इक्विटी और डेट (कर्ज) के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। फिलहाल कंपनी पर लगभग 4,500 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज है।

Do Follow: https://www.youtube.com/@vup_samachar

Vodafone Idea कंपनी पूंजी का क्या करेगी?

इस समय टेलीकॉम मार्केट में वोडाफोन आइडिया कंपनी अपनी कॉम्पिटीटर कंपनी जैसे रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से काफी पीछे है। ऐसे में वह इस रकम का इस्तेमाल अपनी सर्विस को बेहतर करने में करेगी, ताकि वह अपने कॉम्पिटीटरस का मुकाबला कर सके। वहीं, कंपनी का फोकस 4G नेटवर्क कवरेज बढ़ाने और 5G नेटवर्क रोलआउट करने पर भी है।

क्या है Vodafone Idea का शेयर प्राइस?

आखिरी कारोबारी सत्र यानी 5 अप्रैल को वोडाफोन आइडिया का शेयर प्राइस 13.35 रुपये था। पिछले 6 महिने में शेयर ने निवेशकों को 22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, साल 2024 में अब तक कंपनी के शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आई है।

Also Read: IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap: कौन निकला कैप की रेस में आगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *