Taarak Mehta ka ooltah Chashmah के ‘सोढ़ी’ गुरुचरण सिंह हुए लापता

Share this article
Taarak Mehta ka ooltah Chashmah के ‘सोढ़ी’

Taarak Mehta ka ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सूरी का रोल निभाने वाले गुरचरण सिंह अचानक गायब हो गए उनके पिता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है वो पिछले पांच दिनों से लापता है दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुर चरण सिंह सोमवार को दिल्ली स्थित अपने घर से मुंबई के लिए निकले थे और तब से लापता है उनको मुंबई पहुंचना था न तो वह मुंबई पहुंचे और न ही आपने घर वापस आए इस वजह से उनके परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस से संपर्क करा और पुलिस का कहना हैं की वह मामले की जांच कर रही है।

Taarak Mehta ka ooltah Chashmah के ‘सोढ़ी’ 22 अप्रैल से गायब हैं

गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली के पालम इलाके से गायब है तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में उन्होंने ‘सोढ़ी’ का रोल निभाया था ऐसे में पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स भी दे दिए हैं, जिससें उन्हें गुरुचरण को ढूंढने में मदद मिल सके पुलिस ने एक्टर के परिवार को आश्वासन दिया है कि वो जल्द गुरुचरण को ढूंढ लेगी। 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचड ऑफ बताया जा रहा है।

गुरु चरण सिंह का जनम 1 जनवरी 1970 में हुआ था और अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की। साल 2008 में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से टेलीविज़न पर अपना सफर शुरू किया था। साल 2020 में जब उन्होंने सीरियल से अपना नाम वापस लिया तब उनके फैन काफी हैरान हुए । इसके अलावा उन्होंने CID, LEFT RIGHT LEFT जैसे सीरियलो में भी रोल निभाया है। गुरचरण सिंह के पड़ोस में रहने वालो ने बताया वह जब भी आते थे तो सबसे अच्छे से मिलते थे और फोटोज खिचवाते थे।

Also Read: CBSE Results 2024: कक्षा 10 और कक्षा 12 के CBSE बोर्ड का परिणाम कैसे खोजें?

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले पर दिल्ली के साउथ वेस्ट एरिया के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा, ‘गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो 22 अप्रैल को मुंबई के लिए साढ़े 8 बजे निकले थे। तब से वो लापता हैं, हमने इसे लेकर केस दर्ज कर लिया है और अलग-अलग एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं और इसके चलते हमें कई जरूरी क्लू मिले हैं। हमने आईपीसी के सेक्शन 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में उनकी मूवमेंट को सीसीटीवी के जरिए फॉलो किया जा रहा है।

Do Follow: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *