Rahul Gandhi : Exit Poll 2024 बन गया Stock Market का सबसे बड़ा घोटाला, राहुल गाँधी की JPC से जांच की मांग

Share this article
Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद Rahul Gandhi ने Exit Poll  और नतीजों के दिन Stock Market में आई भारी गिरावट पर PM Modi और गृहमंत्री Amit Shah को घेरा है। Rahul Gandhi ने कहा है कि ये Stock Market का बड़ा खेल और घोटाला है और इसकी Joint Parliamentary Committee (JPC) जांच की मांग की हैं।

Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market

लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने Exit Poll  पर PM Modi और गृहमंत्री Amit Shah को घेरा है । राहुल गांधी ने कहा कि Exit Poll आने के बाद तीन जून को Stock Market सारे रिकॉर्ड तोड़ देता हैं । 

हालांकि एक दिन बाद चार जून को शेयर बाजार धड़ाम हो जाता है, इससे निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। राहुल गांधी ने इसे स्टॉक मार्केट का बड़ा घोटाला कहा है और इसकी JPC  जांच की मांग की हैं।

Also Read: Exit Poll : जानिए लोकसभा चुनाव 2019 में कौन सा Exit Poll रहा सबसे सटीक ?

Rahul Gandhi ने  बताया की अमित शाह ने 13 मई को बयां दिया की स्टॉक मार्किट ऊपर जायेगा, उसके बाद 19 मई को प्रधान मंत्री का बयां आता है की चुनाव के बाद स्टॉक मार्किट सरे रिकॉर्ड तोड़ देगा, उसके बाद 1 जून को Exit Polls आये जिसमे BJP को 350 – 400 सीट तक मिलती दिखी। 1 और 2 तारिक को मार्किट बंद था, उसके बाद 3 जून को मार्किट सारे रिकॉर्ड तोड़ता हुआ ऊपर बढ़ता है जिसमे बहोत से Retail  Investors  भी अपना पैसा लगते हैं। 

इसके बाद 4 जून को Election का Result आता हैं जिसमे BJP खुद अपने दम पर 250 का आकड़ा भी पार नहीं कर पाती जिससे मार्किट निचे की तरफ गिरने लगा। इसमें Retail  Investors  को लगभग 30 लाख करोड़ का नुक्सान हुआ है।

Rahul Gandhi की इस Press Conference में कई एहम सवाल उठाये गए है,

1. प्रधान मंत्री और गृह मंत्री लोगो को Financial  Advice क्यों दे रहे हैं ?

2. क्यों ये इंटरव्यू सिर्फ उन्ही मीडिया हाउस को दिए गए जिन पर SEBI की जाँच चल रही है ?

3.बीजेपी, नकली Exit Polls, और जो Foreign Investors के बीच क्या Connection है।

Also Read: Lok Sabha Election Result 2024 : Lok Sabha 360° प्रदर्शन

Rahul Gandhi  का आरोप- भाजपा को पता था आ रही है 200 से 220 सीटें।

Rahul Gandhi  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये chronology  है, पहली बार हमने नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने, गृह मंत्री ने और वित्त मंत्री ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा Stock Market तेजी से आगे बढ़ने वाली है, गृह मंत्री और वित्तमंत्री ने भी यही कहा था।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘हमारा कहना है कि घोटाला हुआ है, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने सीधे तौर पर कहा है कि Stock Market में निवेश करना चाहिए, लोग विश्वास करते हैं। ये इनको भी मालूम था कि नतीजे 300-400 का नहीं था। बीजेपी का ऑफिशियल इंटरनल सर्वे उनको 200 से 220 सीट उनको आ रही है, ये इंटेलिजेंस की रिपोर्ट उनके पास थी। ‘

Rahul Gandhi on Exit Polls and Stock Market: कांग्रेस ने पूछे सरकार से तीन सवाल

राहुल गांधी ने बीजेपी, फर्जी एग्जिट पोल्स और संदिग्ध विदेशी निवेशकों के बीच संबंधों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन निवेशकों ने Exit Polls की घोषणा से एक दिन पहले भारी निवेश किया और बड़े मुनाफे कमाए, जबकि 5 करोड़ परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए JPC  होनी चाहिए, क्योंकि ये एक Criminal Act है । राहुल गांधी ने कहा कि हम इस मामले की JPC करवाएंगे । संसद में परिस्थिति बदल गई है और विपक्ष ज्यादा ताकतवर है.

BJP on Rahul Gandhi Stock Market Allegation: पीयूष गोयल ने दिया जवाब

भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,’जिस दिन एग्जिट पोल के नतीजे आए, विदेशी निवेशकों ने ऊंची कीमतों पर खरीदारी की जबकि भारतीय निवेशकों ने ऊंची कीमतों पर अपनी हिस्सेदारी बेचकर लाभ कमाया।

विदेशी निवेशकों ने उस दिन 6,850 करोड़ रुपये की खरीदारी की, लेकिन अगले दिन जब चुनाव परिणाम घोषित हुए और बाजार गिर गया, तब उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम कीमत पर बेच दी ।वहीं, भारतीय निवेशकों ने गिरावट के दौरान खरीदारी की, यह विश्वास रखते हुए कि मोदी सरकार फिर से सत्ता में आएगी।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *