DC vs SRH 2024: क्या हैदराबाद की ज़बरदस्त फॉर्म इस मैच में रहेगी कायम?

Share this article

DC vs SRH
DC vs SRH

DC vs SRH: आज, 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होने जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और IPL के इस सीजन में दिल्ली का अपने होम ग्राउंड में ये पहला मैच होगा। अब देखना होगा कि हैदराबाद की ज़बरदस्त फॉर्म के सामने दिल्ली क्या कमाल करके दिखाएगी।

क्या हैदराबाद की ज़बरदस्त फॉर्म DC vs SRH मैच में कायम रहेगी?

इस IPL सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगालुरु के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रनों का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बनाया था। ये IPL के इतिहास का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था और ये भी IPL का सबसे बड़ा स्कोर ही बना था। अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद इस सीजन कमाल कर रही है और अपने नाम पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुकी है।

Also Read: Ashutosh Sharma: पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी IPL 2024 में कर रहा कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और 4 मैच में जीत हासिल की है। हालांकि, कोलकाता और गुजरात के सामने हैदराबाद को हार का सामना भी करना पड़ा। आज DC vs SRH मुकाबले में हैदराबाद अपनी बेहतरीन फॉर्म को कायम रख पाती है या नहीं, ये तो देखना होगा।

IPL 2024 में कैसा है दिल्ली का प्रदर्शन?

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन 7 मैच खेल चुकि है, जिसमें से अभी दिल्ली 3 ही मैच जीत पाई है। हालांकि, इन 3 जीत में से 2 जीत दिल्ली ने अपने पिछले 2 मैचों में लगातार हासिल की हैं और गेम में वापसी की है। पिछला मैच दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ खेला था, जिसमें गुजरात की टीम मात्र 89 रनों में ही सिमट गई थी और DC ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

अपने इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए, DC vs SRH मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी जीत दर्ज कर पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। हैदराबाद की फॉर्म को देखते हुए ये माना जा सकता है कि दिल्ली के लिए ये मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा।

Do Follow: https://www.instagram.com/vup_samachar?igsh=MWk0NWxqcG8xM2d1aw==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *