Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल 2024 को साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा। सूर्यग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में एक अशुभ घटना माना गया है। जब ग्रहण शुरू होता है तो उससे कुछ समय पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और ग्रहण खत्म होने पर ही सूतक काल भी खत्म होता है।
चैत्र नवरात्रि से पहले पड़ेगा Surya Grahan
साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण काफी दिनों से चर्चा में है। इसके पीछे की पहली वजह यह है की यह चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले लगने जा रहा है और दूसरा इस तरह का सूर्यग्रहण करीब 54 साल बाद लगने जा रहा है। इस दिन कुछ दुर्लभ सयोंग भी बनने जा रहे है। इस साल सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को 9:12 बजे से 9 अप्रैल देर रात 2:22 बजे तक रहेगा। सूर्यग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की रहेगी।
इन राशियों पर पड़ेगा असर
साल का पहला सूर्यग्रहण नवरात्री के ठीक एक दिन पहले यानि 8 अप्रैल दिन सोमवार को मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये सूर्यग्रहण भारत में नज़र नहीं आएगा लेकिन इसका असर12 की 12 राशियों पर पड़ेगा। शास्त्रों के अनुसार मेष, वृश्चिक, कन्या, कुम्भ और धनु राशि के लिए ये ग्रहण शुभ नहीं रहेगा। इन राशि के लोगों को नौकरी, व्यापार और कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है वही वृषभ,मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए ये सूर्यग्रहण शुभ माना जा रहा हैं।
Surya Grahan 2024 पर बन रहे ये दुर्लभ संयोग
- पहला यह 50 सालों के बाद सबसे लंबा सूर्यग्रहण होगा।
- साल 2024 में ये पहला पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। इसके पहले ऐसा संयोग 1970 में दिखाई दिया था।
- 8 अप्रैल को लगने वाले ग्रहण के दौरान कुछ समय के लिए धरती पर अँधेरा छा सकता हैं।
इन जगहों पर दिखेगा Surya Grahan 2024
8 अप्रैल को सूर्यग्रहण पश्चिमी यूरोप, अटलांटिक, मेक्सिको, पेसिफिक, आर्कटिक, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड जैसे देशो में ही दिखाई देगा। ये सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा।
Do Follow: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw
Read Also: Easter 2024: क्यों मनाया जाता है ईस्टर?