SA vs AFG Semi Final 2024: फाइनल में South Africa ने मारी entry, Afghanistan को दी मात।

Share this article
SA vs AFG Semi Final 2024

SA vs AFG Semi Final: T20 World Cup 2024 के पहले Semi Final में South Africa ने Afghanistan को 9 विकेट से मात दी। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए Afghanistan टीम 56 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 60 रन बनाकर जीत हासिल की। मैच में मिली जीत के साथ अफ्रीका ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।

South Africa की टीम ने Afghanistan को T20 World Cup 2024  के पहले Semi Final में 9 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में जीत हासिल कर South Africa की टीम ने पहली बार T20 World Cup 2024 के फाइनल में जगह बनाई।

SA vs AFG Semi Final: अफगानी टीम 56 रन पर ऑलआउट

मैच में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने बैटिंग का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए अफगानी टीम 56 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में 8.5 ओवर में South Africa की टीम ने 8.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस तरह अफगानिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद South Africa ने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।

Also Read: WI vs SA:10 साल बाद South Africa का  T20 WC के semi final का टिकट, West Indies का सफर खत्म।

SA vs AFG Semi Final: South Africa ने ऐतिहासिक जीत के साथ ही बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

एडन माक्ररम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक लगातार 8मैचों में जीत दर्ज की। अफगानिस्तान को रौंदकर साउथ अफ्रीका की टीम ने इस विश्व कप में 8वीं जीत हासिल की। इसके साथ टीम संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

South Africa ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की बराबरी कर ली है। वहीं भारतीय टीम को इस मामले में पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते हैं। वहीं भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज की है।

Also Read: IND vs ENG Preview:16 महीने बाद T-20 World Cup में India की Guyana में होगी England से भिड़ंत।

T20 World Cup 2024 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

साउथ अफ्रीका- 8 मैच, 2024

8- ऑस्ट्रेलिया- (2022-2024)

7- भारत (2012-2014)

6- इंग्लैंड (पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया 2010, अफगानिस्तान 2012)

6-ऑस्ट्रेलिया (पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान 2010)

7. श्रीलंका (ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज 2009)

SA vs AFG Semi Final: South Africa ने T20 WC 2024 के फाइनल में मारी एंट्री

South Africa के खिलाफ T20 World Cup 2024  के Semi Final मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर पाए और सिर्फ 56 रन ही बना पाए। अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन और एडन माक्ररम ने 23 रन बनाए।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *