IPL 2024 का 26वां मैच Delhi Capitals और Lucknow Super Giants के बीच हुआ। इसमें रन चेज करते हुए दिल्ली ने 18.1 ओवर में ही आसान जीत दर्ज कर ली। लेकिन लखनऊ की पारी के चौथे ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant अंपायर से ही भिड़ गए। ऋषभ पंत की इस हरकत को लेकर अब खूब बवाल मच रहा है।
Rishabh Pant ने क्यों की अंपायर से बहस?
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा ने चौथा ओवर फैंका। इस दौरान एक गेंद बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल के पैर के पीछे से काफी नज़दीक से गुज़री, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया। इसके बाद ऋषभ पंत ने रिव्यू की मांग करते हुए टी-साइन बनाया।
रिव्यू में भी यही साफ हुआ की गेंद बल्लेबाज के पैर को छूकर नहीं गुजरी और वाइड ही थी। थर्ड अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा और दिल्ली ने अपना रिव्यू गवां दिया। इसके बाद ही बवाल देखने को मिला जब ऋषभ पंत अंपायर से बहस करने लगे। पंत का कहना था कि उन्होंने रिव्यू की मांग की ही नहीं थी, वो तो बस खिलाड़ी से रिव्यू के लिए पूछ रहे थे। ये बहस कुछ मिनट तक चलती रही।
Also Read: IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap: कौन निकला कैप की रेस में आगे?
LSG बनाम DC मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 167 रन बनाए। LSG ने मात्र 94 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद आयुष बडोनी(55) और अरशद खान(20) ने आठवें विकेट के लिए 73 रन की बड़ी साझेदारी की। दिल्ली ने रन चेज करते हुए 18.1 ओवर में ही 4 विकेट गवां कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 55 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों की पारी खेली। इसी के साथ दिल्ली ने IPL 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है।
ऋषभ की हरकत से नाराज़ हुए एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने मैच के दौरान मचे इस बवाल को लेकर अपनी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि मैच के दौरान अंपायर को किसी भी अनावश्यक चर्चा में शामिल नहीं होना चाहिए। अंपायर का ध्यान अपना फैसला सुनाने के बाद सिर्फ मैच को आगे बढ़ाने पर होना चाहिए। इसके बाद अगर कोई खिलाड़ी बहस में पड़ रहा है तो उस पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा की रिव्यू की कॉल के दौरान कंफ्यूजन हुई थी, लेकिन ऋषभ पंत इसे लेकर बहस करते रहे। ऐसे में अंपायर को बात खत्म करके आगे बढ़ना चाहिए।
Do Follow: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB