Maharashtra government: चुनाव से पहले,जनता को मिला तोहफा, मुफ्त 3 गैस सिलेंडर…

Share this article
Maharashtra government

Maharashtra government: महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले ही 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने अपना बजट पेश करके जनता के लिए खजाना खोल दिया है। गुरुवार से शुरू हुए महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र में राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए आम जनता के लिए कई सौगातों का ऐलान किया।

Maharashtra government: महिलाओं को 1500 रुपये की मदद

महाराष्ट्रम के उप मुख्यनमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को राज्यो के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ऐलान किया कि महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी। इस योजना का फायदा 21 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा। बता दें कि ये सहायता ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ के जरिए दी जाएगी, जिसके लिए  46,000 करोड़ रुपये का सालाना बजट आवंटित किया जाएगा।

Also Read: Modi government 3.0 के बजट में युवाओं और मध्य वर्ग के लिए क्या होगा खास?

 Maharashtra government: डीजल पर tax 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी

उप मुख्यकमंत्री ने केवल महाराष्ट्र के लोगों को राहत देते हुए डीजल पर टैक्सा भी 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया है। यह सुविधा मुंबई रीजन में रहने वालों को मिलेगी। इसका मतलब हुआ कि डीलज की कीमत में करीब 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो जाएगी।

वहीं, पेट्रोल पर भी टैक्सु 26 से घटाकर 25 फीसदी कर दिया है, जिससे ये 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।डिप्टी सीएम ने इन घोषणाओं के अलावा महाराष्ट्र के लाखों परिवारों को एक और बड़ा तोहफा दिया है ।’मुख्यमंत्री अन्न छात्र योजना.’ के तहत पांच लोगों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।

Also Read: PM Modi 3.0 Cabinet Ministers: PM Narendra Modi का नया मंत्रिमंडल

Maharashtra government: किसानों को प्रति हेक्टेयर 5,000 रुपये बोनस

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने राज्य में कपास और सोयाबीन उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 5,000 रुपये का बोनस देने की भी घोषणा की। साख ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देना जारी रखेगी। एक और बड़ी घोषणा बकाया बिजली बिल को लेकर की गई ।

 दरअसल, सरकार ने राज्य के करीब चौवालीस लाख किसानों का बिजली बिल बकाया माफ करने का ऐलान किया है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *