IND vs ENG: India की 68 रन से जीत दर्ज, FINAL में India की होगी South Africa से टक्कर।

Share this article
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत ने T20 World Cup 2024 के दूसरे semi final में England को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम India ने जहां England से पुराना हिसाब चुकता किया वहीं 10 साल बाद फाइनल के लिए qualify किया। इस पर रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। साथ ही 2013 के बाद पहली ICC ट्रॉफी जीत पाएंगे? के सवाल पर कहा हम अपना बेस्ट करेंगे।

IND vs ENG: 68 रन से जीत दर्ज फाइनल में भारत ने बनाई जगह

भारत ने England के खिलाफ शानदार 68 रन से जीत दर्ज T20 World Cup 2024 के फाइनल में जगह बनाई। टीम England 10 साल बाद T20 World Cup का फाइनल खेलेगी। 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ उसकी भिड़ंत होगी। इस दमदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने मिलकर एक अच्छा प्रयास दिखाया है।

Also Read: SA vs AFG Semi Final 2024: फाइनल में South Africa ने मारी entry, Afghanistan को दी मात।

IND vs ENG: 16.4 ओवर में हुई ऑल आउट

बात करें मैच की तो टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार (47) की दमदार पारियों की बदौलत कठिन पिच पर भारत ने 171 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की हालत खराब रही। अक्षर पटेल के दिए शुरुआती झटकों से टीम कभी उबर ही नहीं पाई। पूरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई।

Also Read: IND vs ENG Preview:16 महीने बाद T-20 World Cup में India की Guyana में होगी England से भिड़ंत।

IND vs ENG: स्पिन अटैक के आगे फेल हुई England

Jos Buttler टूर्नामेंट में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। भारत के खिलाफ semi final में मिली हार के बाद England का सफर खत्म हो गया। T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर साल 2022 की हार का बदला लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिन अटैक के आगे नतमस्त दिखे।

IND vs ENG: Jos Buttler T20 World Cup इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए

दरअसल, भारत के खिलाफ Jos Buttler ने अपनी इस पारी के दौरान T20 World Cup इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (1216), रोहित शर्मा (1211) और महेला जयवर्धने (1016) ने यह कमाल किया है। इंग्लैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में कप्तान जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 पारियों में 42.80 की औसत से 214 रन बनाए।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *