NUH: धार्मिक स्थलों का दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालुओं की बस में अचानक लगी भीषण आग, 9 की मौत, नूंह जिले में हुआ हादसा

Share this article
Nuh

Nuh: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में एक टूरिस्ट बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल के एक्सप्रेसवे पर हुआ है। इस दौरान बस में लगभग 64 लोग सवार थे, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल हैं।

Nuh जिले में लगी आग ?

हरियाणा के नूंह जिले में श्रद्धालुओं की एक बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो चुकी है (Haryana Bus Caught Fire). बता दे की इस दुर्घटना में लगभग 24 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में कुल 64 लोग सवार थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। वह सभी मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके आ रहे थे तभी हादसा हुआ। आजतक से कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ। 17-18 मई की रात करीब डेढ़ बजे अचानक बस में आग लग गई. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अब तक नहीं आई है।

इन जगाहों से थे लोग ?

रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सवार लोग पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंड़ीगढ़ के रहने वाले थे। वह मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। बस में सवार सरोज पुंज और पूनम ने बताया कि वो टूरिस्ट बस किराए पर लेकर दर्शन के लिए गए थे। वह सभी लोग नजदीकी रिश्तेदार थे। सभी घायलों को नूंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।

Also Read: हर जगह Reels बनाने वाले जरा सावधान हो जाए

लोगों ने लगाया आरोप

पुलिस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया ने सभी नौ लोगों की मौत और करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीँ तावडू के SDM संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। खबर है कि फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि पुलिस और दमकल की गाड़ी काफी देर से मौके पर आई।

Nuh के विधायक ने क्या कहा ?

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा के यह बेहद दर्दनाक,दुखद और दिल-दहला देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग घायल हुए हैं।

मदद के लिए आये ग्रामीण लोग ?

मौके पर मदद के लिए आये ग्रामीणों में शामिल साबिर, नसीम, साजिद और एहसान ने बताया कि देर रात उन्होंने चलती बस मे आग की लपटें देखी। उन्होंने आवाज लगाकर बस रुकवाने की बहुत कोशिश की लेकिन बस नहीं रुकी। फिर एक युवक ने बाइक से उस बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग के बारे में बताया। लेकिन बस के रुकने तक आग काफी फैल चुकी थी।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *