130 KM की स्पीड में ट्रेन, दिल्ली से कानपुर तक Humsafar Express की छत पर लेटकर आया युवक

Share this article
ट्रेन की छत पर सोया युवक

दिल्ली से कानपुर पहुंची हमसफर एक्सप्रेस की छत पर युवक को लेटा देख कर हर कोई हैरान रह गया। एक युवक दिल्ली से कानपुर ट्रेन की छत पर करीब 5 घंटे तक लेटा रहा।

Humsafar Express ट्रेन की छत पर बैठकर दिल्ली से कानपुर का का सफर

नई दिल्ली से आने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस सोमवार देर रात करीब 1 बजे जब कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची तो सामने का नज़ारा देख हर कोई हैरान रह गया। एक युवक बी-11 कोच की छत पर लेटा हुआ था। उसने दिल्ली से कानपुर तक का सफर ट्रेन की छत पर लेटकर किया। वह पाँच घंटे तक कोच की छत पर ही लेटा रहा।

ट्रेन जब अपने गंतव्य स्थान कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची तब जाकर लोगों और रेलवे अफसरों को इसकी जानकारी हुई। बिना किसी देरी के ओवर हेड उपकरण (OHE) को बंद कर उससे तुरंत नीचे उतरा गया। इसके चलते 20 मिनट तक सारी ट्रेन लेट चली और हमसफ़र एक्सप्रेस भी लगभग 50 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही।

बड़े हादसे की थी संभावना

नई दिल्ली के आनंद विहार से ट्रेन संख्या 12572 हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन के लिए जाती है।ट्रेन के ऊपर से 25 हजार वोल्‍ट की लाइन जाती है। इस दौरान युवक अगर ट्रेन की छत पर उठकर बैठता या फिर खड़ा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन अपने निश्चित समय पर रात 12.50 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर पहुंची। सिरफिरा युवक इंजन के बाद पांचवे कोच की छत पर लेटा हुआ था।

क्या एक्शन लिया जायेगा ?

गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) अध्यक्ष बीपी सिंह के अनुसार , युवक फतेहपुर के बिंदकी तहसील के फिरोजपुर गांव का रहने वाला है। उसने अपना नाम दिलीप कुमार बताया है। उपस्टेशन अधीक्षक के माध्यम से ओईएच लाइन को बंद कराया गया। जीआरपी अध्यक्ष का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। उसे रेलवे कोर्ट भेजा गया है। यदि युवक जुर्माना नहीं चुका पाएगा तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।

Do Follow: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Read this article also: Kejriwal Arrest: तीसरी बार जेल जा रहे केजरीवाल, क्या थे पहले मामले?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *