Drunk Teacher Viral Video: मंडी, हिमाचाल प्रदेश के एक स्कूल में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकार पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो गांव वालों ने उस शिक्षक की पोल खोलने के लिए बनाई। क्लास के बच्चों और अध्यापक ने शिक्षक के बारे में बताया कि वह पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है।
शराब पीकर आया टीचर क्या बोला?
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, शोबली का टीचर क्लास में शराब पिए हुए बैठा था। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया, जिसमें खुद टीचर ने ये मान लिया कि उसने शराब पी है।
वीडियो बना रहे शख्स ने जब शिक्षक से पूछा कि क्या उसने शराब पी है, तो उसने हां में जवाब दिया और कहा कि रोज नहीं पीता हूं। शख्स ने क्लास में गोलू नाम के एक बच्चे से भी पूछताछ की। उसने बताया की सर दारू पीकर आए हैं। बच्चों ने कहा कि सर मॉर्निंग प्रेयर के बाद आए हैं। शिक्षक की इस हरकत पर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: Mahendragarh School Bus Accident: नशे में धुत ड्राइवर को गांव वालों ने भी रोका था
Drunk Teacher Viral Video: देखें वीडियो
पहले भी माफीनामा लिख चुका है ये शिक्षक
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मुख्य अध्यापक का कहना है कि ये शिक्षक पहले भी शराब पीकर आ चुका है और इसके लिए उसने माफीनामा भी लिखा था। अब फिर से अध्यापक ने वही काम किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@vup_samachar