‘वोट दो, डिस्काउंट लो’, Delhi के मार्किटो में वोटरों के लिए जबरदस्त ऑफर ?

Share this article
Delhi के मार्किटो में वोटरों के लिए जबरदस्त ऑफर

Delhi में वोटरों की भीड़ बढ़ाने के लिए व्यापारियों ने अहम पहल की है ! चैंबर ऑफर ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने दिल्ली के करीब 50 से ज़्यादा बाजारों में वोट देकर आने वाले लोगों को अलग-अलग चीज़ो पर जबरदस्त ऑफर देने का फैसला लिया है ! इसके लिए उन्होंने जगह – जगह पोस्टर लगाए हैं. इस ऑफर का फायदा उन वोटरों को भी मिलेगा, जो दिल्ली से सटे इलाकों के हैं और यहां की मार्केटों में खरीदारी करने आते हैं।

दिल्ली में 25 मई 2024 को मतदान होंगे ! लेकिन अभी से ही लोगो को मतदान के लिए उत्साहित करने एक अनोखी पहल करदी है ! आनेवाले लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के नगर निगम ने इस दिशा में एक नया कदम उठाया है ! जिसमे दिल्ली और दिल्ली के बाहर से जितने वोटर्स वोट के बाद दिल्ली की मार्किटो में खरीदारी करने पहुंचेंगे उन्हें अलग-अलग चीज़ो पर ऑफर दिया जाएगा !

क्या Delhi के बाज़ारो में खरीदारी पर छूट ?

इसी प्रकार व्यापार मंडल सी-4-ई जनकपुरी मार्केट ने वोटरों को बढ़ावा देने और आगामी चुनावों में मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए फैसला लिया है कि जो भी अपनी ऊँगली पर वोट का निशान दिखायेगा उसको बाज़ारो से 5% की छूट मिलेगी !
लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार को सफल बनाने के लिए केशवपुरम क्षेत्र में स्थित विभिन्न संस्थाने भी शामिल हो गए हैं। इस दिशा में काम करते हुए केशवपुरम जोन में स्थित कई संस्थाओ ने वोट डालने वाले वोटरों को 20% से लेकर 30% तक की छूट देने का फैसला किया है!
दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित रेडिसन ब्लू होटल ने घोषणा की है कि 25 मई 2024 को वोट डालने वाले मतदाताओं को लंच बुफे पर 50% और डिनर बुफे पर 30% तक की छूट मिलेगी।

Also Read: पुलिसवालों ने वर्दी में बनाई रील तो DGP ने पूरे राज्य में रील पर लगाया ‘बैन’ ?

Delhi के किस जगह पर कितनी मिल रही है छूट?

NRAI (नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से संबद्ध रेस्तरां वोट डालने वाले ग्राहकों को खाना खाने पर 20% की छूट मिलेगी! सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल भी मतदान करने वाले मतदाताओं को 20% की छूट दे ! चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल, व्यापार मंडल सी-4-ई मार्केट जनकपुरी और पश्चिम, केशवपुरम, नजफगढ़, सिटी एसपी, करोलबाग जोन में कई रेस्टोरेंट और होटल, वोट डालने वाले लोगो को छूट देंगे ! चांदनी चौक सभी व्यापार मंडल ने उंगली पर वोट की स्याही का निशान दिखने वाले खरीदारों को मंडल के साथ रजिस्टर्ड संस्थानों पर 10% की छूट देंगे ! खरीदार 27 मई 2024 को इस ऑफर का फ़ायदा उठा सकेंगे!

स्मार्ट सिटीजन मुहिम की शुरुआत ?

भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) राइड-हेलिंग सेवा और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क ब्लू स्मार्ट ने यह ऑफर इसीलिए निकला है की लोग मतदान के लिए जागरूक हो ! और वोट डालने के लिए घरो से निकले और अपने लोकतांत्रिक आधिकारो का प्रयोग करे !

ये है इस मुहिम का मकसद?

ब्लू स्मार्ट फ्लीट के सह-संस्थापक और सीईओ अनिरुद्ध अरुण का कहना है कि ‘हर एक वोट मायने रखता है और हर एक नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देने के लिए एक स्मार्ट विकल्प चुन सकता है ! भारत के विकास को आगे बढ़ाने में हिस्सेदारी के रूप में, हमारी स्मार्ट सिटीजन मुहीम काम करेगी !

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *