Surat Chunaav 2024: सूरत लोकसभा सीट पर पर्चा रद्द होने और कई उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की वजह से भाजपा के प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। अब कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से सूरत लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द करके फिर से चुनाव कराने की मांग की है।
Surat Chunaav 2024: क्या था पूरा मामला?
पिछले दो-तीन दिन से सूरत लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के फॉर्म पर भाजपा द्वारा आपत्ती जताई गई थी। इसे लेकर 21 अप्रैल, रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्बानी का पर्चा रद्द कर दिया गया।
Also Read: Sarvesh Singh: मुरादाबाद से BJP उम्मीदवार सर्वेश सिंह का निधन, क्या दोबारा होंगे चुनाव?
इसके बाद, सोमवार, 22 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार प्यारेलाल समेत अन्य सभी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके चलते, BJP के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं बचा और भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल बिना चुनाव के ही निर्विरोध जीत गए।
क्या था कांग्रेस उम्मीदवार का विवाद?
दरअसल, भाजपा प्रत्याशी के चुनाव एजेंट ने फार्म वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान कहा था कि उन्हें जानकारी है कि कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्बानी के कोई प्रस्तावक नहीं है। इसके बाद, कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर करने वाले जगदीश सावलिया, रमेश पोलारा और ध्रुविन धमेलिया चुनाव अधिकारी के सामने पेश हुए। उनका कहना था कि उन्होंने फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस पर सुनवाई हुई और कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्बानी का पर्चा रद्द कर दिया गया।
कांग्रेस ने की निष्पक्ष चुनाव की मांग
ये सारा बवाल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि इसके पीछे का खेल सबको मालूम है। राहुल गांधी ने कहा कि ये संविधान को खत्म करने की ओर बढ़ाया गया एक और कदम है। पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि सूरत के चुनाव को खारिज कर, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा को कायम रखते हुए फिर से चुनाव कराए जाएं।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB