गर्मियों में ज्यादा Cold Coffeeपीने से हो सकते हैं ये 4 गंभीर नुकसान।

Share this article
Cold Coffee

Cold Coffee: गर्मियों में शरीर को ठंडा और गले को तर रखने के लिए आप जूस से लेकर लस्सी और शरबत जैसी चीजें खूब पीते होंगे। इन दिनों कई लोग कोल्ड कॉफी भी पीना पसंद करते हैं।  

Cold Coffee Side Effects

गर्मियों में शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने के लिहाज से भले हीकोल्ड कॉफी आपको अच्छी लगती हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके ज्यादा सेवन से सेहत पर काफी बुरा असर देखने को मिलता है?

 जी हां, इससे न सिर्फ आपको थकान और कमजोरी की परेशानी होती है, बल्कि यह पाचन तंत्र के लिए भी अच्छी नहीं मानी जाती है। वहीं, अगर आप ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित हैं, तो भी कोल्ड कॉफी पीना किसी भी सूरत में सही नहीं है।

Also Read: Good Life Good Health: “अच्छा जीवन अच्छा स्वास्थ्य”

Cold Coffee: डिहाइड्रेशन की तकलीफ

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए जूस या लस्सी वगैरह पीना तो सही है, लेकिन अगर आप कोल्ड कॉफी को इस मामले में बेहतर मानते हैं, तो आप गलत हैं। बता दें, इसके ज्यादा सेवन से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा हो सकती है। यही वजह है कि गर्मियों में कैफीन कम ही लेने की सलाह दी जाती है।

Also Read: World Milk Day 2024: दूध आपके संपूर्ण न्यूट्रिशन का ‘फुल पैकेज’

Cold Coffee: ब्लड शुगर में इजाफा

कोल्ड कॉफी में मौजूद चीनी के कारण आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं, और इसका सेवन करना पसंद करते हैं, तो चीनी को अवॉइड कर सकते हैं।

Cold Coffee: थकान और कमजोरी

कोल्ड कॉफी के ज्यादा सेवन से सिरदर्द और थकान की समस्या भी देखने को मिलती है। बता दें, कैफीन की ज्यादा मात्रा रातों की नींद उड़ा सकती है, जिससे दिनभर शरीर का एनर्जी लेवल डाउन रहता है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *