देश में हर तरफ चुनावी माहौल है। जिसमें एक दूसरे पर वार पलटवार भी जमकर हो रहे हैं। इसी बीच हैदराबाद में BJP उम्मीदवार माधवी लता का प्रचार करने पहुंची।
BJP नेता नवनीत राणा ने भड़काऊ बयान दिया
एक रैली को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने ओवैसी भाइयों पर भड़काऊ बयान दिया और कहा कि वो बोलते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लें, लेकिन हमें सिर्फ़ 15 सेंकड लगेंगे और उन्हें पता नहीं चलेगा कि वो कहां से आए और कहां गए। नवनीत राणा ने अपने एक्स हैंडल पर इसका विडियो भी पोस्ट किया, जिसके बाद ये हर तरफ वायरल हो रहा है। सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे। अकबरूद्दीन ओवैसी के 15 मिनट के बयान पर नवनीत राणा ने अब ये 15 सेकेंड का बयान दिया है। जिसपर अब AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने पलटवार किया है।
Also Read: क्यों जौनपुर में चलेगा Dhananjay Singh का जादू, पूर्वांचल की राजनीति में क्यों हैं अहम?
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का पलटवार
नवनीत राणा के इस बयान पर अब AIMIM नेता वारिस पठान की reaction सामने आई है। वारिस पठान ने वीडियो जारी कर कहा, बीजेपी के नेता चुनाव के दौरान इस तरह का बयान दे रहे हैं, जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करता है। चुनाव आयोग को नवनीत राणा के इस बयान पर कड़ी कारवाई करनी चाहिए क्योंकि इस तरह के बयान देने की वजह से दो समुदाय में तनाव हो सकता है।
वारिस ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और पूछा है कि- नवनीत राणा पर चुनाव आयोग कब कार्रवाई करेगा और उन्हें कब जेल भेजेगा। वारिस पठान ने कहा, आए-दिन इस तरह के बयान मुसलमानों के विरोध में दिए जाते हैं और बीजेपी नेताओं को मुसलमानों के विरोध में बयान देने में बहुत मजा आता है लेकिन किसी पर भी कोई कारवाई नहीं होती है।
बताते चलें कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता आमने-सामने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला कड़ा होने वाला है। देखना होगा कि आखिर में कौन इस सीट बाजी मारता है।
Subscribe our channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw