Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल को पिछले 24 घंटों में तीसरा बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और ज्यूडिशियल कस्टडी को लेकर याचिका दायर की थी, लेकिन सुनवाई के लिए उन्हें अगले हफ्ते का इंतजार करना लगेगा।
Arvind Kejriwal की कौन-सी याचिका हुई खारिज?
दरअसल, अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार, 9 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के वैध ठहराते हुए याचिका खारिज कर दी। इसके बाद बुधवार, 10 अप्रैल की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की एक और याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने वकीलों से हफ्ते में 5 बार मिलने की मांग की थी। फिलहाल वह अपने वकीलों से हफ्ते में 2 बार ही मुलाकात कर सकते हैं।
Also Read: Kejriwal Arrest: तीसरी बार जेल जा रहे केजरीवाल, क्या थे पहले मामले?
वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। लेकिन यहां भी केजरीवाल को जल्द से जल्द राहत नहीं मिलेगी क्योंकि सुनवाई के लिए केजरीवाल को अगले हफ्ते तक इंतजार करना होगा।
क्यों करना होगा इंतजार?
जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल को अगले हफ्ते का इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार को ईद, शुक्रवार को स्थानीय छुट्टी और इसके बाद शनिवार-रविवार की भी छुट्टियां हैं। ऐसे में न तो सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल बेंच बनने और न ही सोमवार से पहले सुनवाई होने की संभावना है।
कब हुई Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी?
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन तक उनसे पूछताछ की गई और इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। केजरीवाल 10 दिन से तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं, हाईकोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला देखा जाए तो ये अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे भी उनका रास्ता आसान नहीं होगा।
Do Follow: https://www.youtube.com/@vup_samachar