IRCTC के Auto-Pay System में आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पैसे देने की जरूरत नहीं है। अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब टिकट कंफर्म होगी। अगर टिकट कंफर्म नहीं होता है तो पैसे आपके अकाउंट में ही रहेंगा।
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation)
IRCTC: रेल टिकट जिसको बुक करना किसी herculean task से कम नहीं। पहला दुख आपकी destination के लिए ट्रेन है या नहीं। दुख प्रो कि टिकट है या नहीं। दुख प्रो मैक्स कि टिकट है लेकिन बुक करते समय पैसा कट गया और टिकट कंफर्म नहीं हुई। दिल पर पत्थर रखकर फिर टिकट बुक की । फिर वही हुआ। क्या करें? काश कोई जुगाड़ होता जिससे पैसे कटने से बच जाते।
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) का Auto-Pay System। इसमें अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब टिकट कंफर्म होगी। अगर टिकट कंफर्म नहीं होता है तो पैसे अकाउंट में ही रहेंगे।
Also Read: WhatsApp: WhatsApp पर क्रिएट कर पाएंगे AI जेनरेटेड फोटो, जल्द मिलेगा बेहतरीन फीचर
IRCTC Autopay Feature काम कैसे करता हैं?
Feature IRCTC की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर सबसे ऊपर की तरफ नजर आएगा। Autopay में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पैसे देने की जरूरत नहीं है। आपकी टिकट जितना पैसा ब्लॉक हो जाएगा। जब टिकट कंफर्म होगी तभी अकाउंट से पैसे कटेंगे। जो टिकट कंफर्म नहीं हुई तो ब्लॉक या होल्ड किये हुए पैसे अकाउंट में ही रहते हैं।
इस सर्विस को आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे आप EMI पे करते हैं। इस process को Auto mandate कहते हैं। EMI के लिए आपके अकाउंट का कैंसिल चेक लिया जाता है वैसे ही IRCTC की इस सर्विस के लिए आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI के डिटेल लिए जाते हैं। इसके साथ अकाउंट में पैसा होना भी जरूरी है। ऑटो-पे सर्विस IRCTC की i-Pay payment सर्विस का हिस्सा है।
Also Read: Microsoft ने किया लॉन्च Copilot+ PC, कंपनी का दावा MacBook Air M3 से 58% होगा फास्ट
IRCTC Autopay Feature का सबसे बड़ा फायदा
इस सर्विस के बाद अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा। इस सर्विस का सबसे बड़ा फायदा उन मुसाफिरों को होगा जो रेलवे ई-टिकट बुक करते हैं। ई-टिकट में अगर टिकट स्टेटस वेटिंग दिखेगा तब भी ऑटो-पे काफी मददगार साबित होगा। टिकट कंफर्म ना होने पर अकाउंट से पैसे कट जाने का झंझट खत्म और साथ में रिफंड का भी इंतजार भी नहीं करना होगा।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw