World No Tobacco Day 2024: आज है विश्व तंबाकू निषेध दिवस

Share this article

World No Tobacco Day 2024: 31 मई को हर साल World No Tobacco Day मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच तंबाकू को लेकर जागरुकता फैलाना है। तंबाकू से होने वाले नुकसान से बचना और हेल्थ को लेकर सतर्क रहना है तो कुछ ऐसे फूड्स को डाइट में शामिल करना चाहिए। जिन्हें खाने से निकोटिन की क्रेविंग को कम करने में मदद मिलती है।

कब हुई World No Tobacco Day दिवस मनाने की शुरुआत ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1987 में तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया। इसका कारण था उस दौर में तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होना। अगले वर्ष यानी 1988 में पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस अप्रैल माह में मनाया गया। हालांकि बाद में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मई माह में मनाया जाने लगा।

World No Tobacco Day मनाने की जरूरत कब और क्यों महसूस की गई ?

इस दिन के महत्व को समझने के लिए और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। ऐसे में लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day ) मनाया जाता है।

Also Read: Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग

World No Tobacco Day 2024 की थीम

प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की एक खास थीम तय की जाती है। इस वर्ष तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम Protecting Children From Tobacco Industry Interference यानी बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम ‘वी नीड फूड-नॉट टोबैको’ थी, जिसका उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है।

क्या है तंबाकू का सेहत पर प्रभाव ?

World No Tobacco Day : तंबाकू का सेवन सेहत के लिए जानलेवा हो सकती है। धूम्रपान मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है। धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। कुछ अध्ययनों में पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक बताया गया है। इसके अलावा तम्बाकू का उपयोग से कैंसर या फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है।

धूम्रपान व तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव को जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन करते हैं। बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।

Also Read:Sonakshi Sinha ने क्यों Manisha Koirala से मांगी माफी? ‘हीरामंडी’ देखने के बाद

रणबीर से शाहिद तक, इन सुपरस्टार्स ने सिगरेट से की तौबा।

रणबीर कपूर, शाह रुख खान, शाहिद कपूर, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, महेश भट्ट, ऋतिक रोशन, पूरब कोहली और विवेक ओबेरॉय ने किया Tobacco को goodbye

रणबीर कपूर एक समय पर काफी स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करते थे। अर्जुन रामपाल भी उन्हीं में से एक थे, उन्होंने खुद हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया था कि जब वह स्कूल में पढ़ते थे, तभी से उन्होंने सिगरेट के कश खीचने शुरू कर दिए थे । शाहिद कपूर , कबीर सिंह में एक के बाद एक गश मारते दिखे थे। स्मोकिंग छोड़ने वाले लोगों की लिस्ट में सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि निर्देशक महेश भट्ट भी शामिल हैं।


ऋतिक रोशन भी एक समय पर काफी स्मोकिंग के आदि थे, लेकिन उन्होंने एक बुक पढ़ी, जिसका टाइटल था ‘इजी वे टू स्टॉप स्मोकिंग’ जिसके बाद उन्होंने सिगरेट पीना हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया। पूरब कोहली ने 15-16 की उम्र में स्मोक करना शुरू कर दिया था। हालांकि, उन्होंने पिछले 10 सालों से सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया है। विवेक ओबेरॉय भी एक समय पर काफी स्मोकिंग करते थे, लेकिन उन्होंने खुद ये बताया था कि जब वह किसी चैरिटी इवेंट के लिए हॉस्पिटल गए थे, तो उन्होंने ये कसम खा ली थी कि वह कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाएंगे।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *