WI vs AFG: Nicholas Pooran ने T20I क्रिकेट में एकसाथ तोड़ डाले ‘यूनिवर्स बॉस’ के दो रिकॉर्ड।

Share this article
WI vs AFG

WI vs AFG :West Indies के विस्फोटक बैटर Nicholas Pooran ने Afghanistan के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 98 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। Nicholas Pooran ने इस दौरान Chris Gayle के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। T20 International में West Indies के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने Chris Gayle को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

WI vs AFG: वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को 104 रन से दी मात।

T20 World Cup 2024 का 40वां मैच West Indies और Afghanistan (WI vs AFG) के बीच आज यानी 18 जून को खेला गया था । इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को 104 रन से मात दी। विंडीज टीम की तरफ से धाकड़ बैटर Nichola Pooran का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। निकोलस पूरन ने सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल के दो महारिकॉर्ड ध्वस्त किए।

Also Read: SL vs NED: Asalanka के छक्‍के से सोशल मीडिया पर हलचल, Sri Lanka ने Netherlands को 83 रन से दी मात।

WI vs AF: Nicholas Pooran ने तोड़ डाले Chris Gayle के दो महा रिकॉर्ड

दरअसल, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 98 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने इस दौरान क्रिस गेल के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल के नाम टी20I में 124 सिक्स दर्ज थे। इसके साथ ही पूरन मेंस T20I में 2000+ रन तक पहुंचने वाले पहले विंडीज खिलाड़ी बन गए हैं।

Also Read: T20 World Cup 2024: New Zealand ने Uganda टीम को 9 विकेट से मात दी।

WI vs AF: वेस्टइंडीज ने लगाया चौका

अगर बात करें मैच की तो बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत का ‘चौका’ लगाया। टी20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में वेस्टइंडीज (WI vs AFG) की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 104 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए विंडीज टीम ने 218 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो कि मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 114 रन पर ऑलआउट हुई।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@vup_samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *