Dhruv Rathee: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी और अन्य लोगों को समन भेजा है। यह समन भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ की तरफ से दाखिल मानहानी केस के मामले में जारी किया गया है। नखुआ का कहना है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था।
Dhruv Rathee बोले- ‘अंकल की पूरी अब्यूजिव हिस्ट्री दोबारा…’
ध्रुव राठी ने 24 जुलाई को X पर एक पोस्ट किया,
“बीजेपी के एक अब्यूजिव अंकल ने मेरे खिलाफ 20 लाख रुपये का कोर्ट केस दायर किया है, क्योंकि मैंने उन्हें अब्यूजिव कहा था. क्यों इतनी बेइज्जती कराने का शौक है इनको? अब इन अंकल की पूरी अब्यूजिव हिस्ट्री दोबारा पब्लिक होगी.”
बता दें कि BJP की मुंबई यूनिट में पार्टी के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ ने दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का एक मामला दर्ज कराया था। 19 जुलाई को साकेत कोर्ट की जिला जज गुंजन गुप्ता ने मामले की सुनवाई की। जज ने ध्रुव राठी को समन जारी करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी।
Also Read: Nitish-Naidu Budget 2024: बजट बढ़ने पर नीतीश,नायडू पर जनता ने बनाई जबरदस्त मीम्स…
Dhruv Rathee: सुरेश करमशी 7 जुलाई को केस दर्ज कराया
नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था। इस पर डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई 2024 को यह समन जारी किया था। मानहानि केस के मुताबिक ध्रुव राठी ने इसी दिन पहला वीडियो पोस्ट किया था, जिसका टाइटल था- “My Reply to Godi Youtubers” | एल्विश यादव | ध्रुव राठी’। इस वीडियो को 27,457,600 व्यूज और 25 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं।
मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए Dhruv Rathee ने वीडियो बनाया
मानहानि याचिका में सुरेश करमशी नखुआ ने कहा कि ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में दावा किया कि पीएम मोदी ने अंकित जैन, सुरेश नखुआ और तजिंदर बग्गा जैसे हिंसा फैलाने वाले और दूसरों के लिए अभद्र बातें करने वाले ट्रोल्स को अपने ऑफिस में होस्ट किया।
इस याचिका में आगे कहा गया कि इस वीडियो में बिना किसी कारण के नखुआ को हिंसक प्रवृत्तियों वाला दिखाया गया है, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री भी उन्हें फॉलो करते हैं। इसलिए यह साफ है कि यह वीडियो लोगों की नजरों में नखुआ के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया है। मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होनी है।
Also Read: Union Budget 2024 को वित्त मंत्री ने संसद में किया पेश। बजट की क्या रही मुख्य बातें?
वीडियो बनाने के पीछे Dhruv Rathee की नीयत कपटी थी
नखुआ में याचिका में यह भी कहा कि ध्रुव राठी का वीडियो बेहद भड़काऊ और आग लगाने वाला था। यह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैला। इसमें उन्होंने नखुआ के खिलाफ बड़े और आधारहीन दावे किए थे। इस वीडियो के पीछे उनकी नीयत कपटी थी। इस वीडियो में उन्होंने बिना किसी आधार के यह दावा किया कि नखुआ का किसी तरह से हिंसक और अपमानजनक ट्रोल गतिविधियों से संबंध है।
कौन हैं Dhruv Rathee
ध्रुव राठी मशहूर यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनके 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ध्रुव राठी सोशल, पॉलिटिकल और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं। वह अक्सर अपनी इन्हीं वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। कुछ लोग उनपर एकतरफा वीडियो बनाने का भी आरोप लगाते हैं।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB