दिवाली मुख्य रूप से भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई जाती है. इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर आयोध्या वापस लौटे थे. इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी नगरी को दीपों से सजाया था. तभी इस त्योहार को मनाने की परंपरा चली आ रही है

 दिवाली क्यों मनाते है?  

इस वर्ष दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.   

किस दिन मनाई जाएगी दिवाली? 

1 नवंबर को सूर्यास्त के बाद केवल कुछ मिनट तक अमावस्या मिलने से लक्ष्मी पूजा संभव ही नहीं है. उन्होंने 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाने की बात कही.  

क्यों 1 नवंबर को नहीं मनेगी दिवाली?  

दीपावली की तिथि और मुहूर्त  

इस साल अमावस्‍या तिथि 31 अक्‍टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 से लेकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी.  

Click on this icon and follow vupsamachar