“Maharaja” Vijay Sethupathi की दमदार सस्पेंस मूवी,104.84 करोड़ रूपये का आंकडा…

Share this article
Vijay Sethupathi’s powerful suspense movie Maharaja

“Maharaja” 14 जून को रिलीज हुई साउथ मूवी महाराजा में कलाकारों ने जहां अपनी एक्टिंग से बवाल काट दिया है तो वही बता दे कि फिल्म की कहानी जबरदस्त है। फिल्म में एक्शन,थ्रिलर और सस्पेंस भरपूर है फिल्म की कहानी ऐसी है कि एक बार देखने बैठ तो फिल्म की एंडिंग में ही उठोगे।

ऐसा क्या खास है “Maharaja” मूवी में

अच्छी फिल्में अगर आप बनाते हैं तो वो लोगों तक पहुंच ही जाती हैं, फिर आप उन्हें प्रमोट करें या ना करें। ये बात सही है या नहीं, देखिए हम पिछले काफी समय से देख रहे है कि बॉलीवुड के मुकाबले साउथ की मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है चाहे वह बाहुबली हो, कलकी हो, या Vijay Sethupathi की 50वी फिल्म महाराजा हो जिसकी हम बात करने वाले है। दरअसल Vijay Sethupathi और Anurag Kashyap की फिल्म महाराजा के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद लोग फिल्म को देख रहे है और साथ ही दूसरों को कह रहे है भाई फिल्म जरुर देखना।

“Maharaja” फिल्म की स्टोरी
Story of “Maharaja” movie

चलिए अब हम भी फिल्म की स्टोरी पर आते है फिल्म में विजय सेतुपति एक सैलून में काम करते हैं फिल्म में इनका नाम अपने किरदार के बिल्कुल विपरीत है नाम है महाराजा काम है नाई का। फिल्म की स्टोरी में दिखाया गया है कि महाराजा अपने मालिक से दो की दिन छुट्टी लेता है। अपने परिवार को घुमाने और घर के सामान की शॉपिंग के लिए, इसके बाद फिल्में दिखाया गया है कि महाराजा एक दुकान में अपनी बच्ची के लिए टॉये ले रहा है। तभी उसके घर में ट्रक घुसने से उसकी पत्नी की मौत हो जाती है पर एक बच्ची बच जाती है क्योंकि बच्ची को कूड़े का डिब्बा कवर कर लेता है।

Also Read: Stree 2 Sarkata ने याद दिलाए बचपन के वो कॉमिक्स वाले दिन,जब खूब डराता था ड्रैकुला..

“Maharaja” फिल्म का ये सीन 15 साल पहले का दिखाया

बच्ची को महाराजा पालता है दर्शकों को ये दिखाने की कोशिश की गई है कि ये लड़की महाराजा की बेटे है पर ये बेटी होती है फिल्म में सेल्वम के नाम से विलन का किरदार निभार रहे अनुराग कश्यप की,  दरअसल फिल्म का ये सीन 15 साल पहले का दिखाया गया है ।

बार-बार फिल्म में 15 साल आगे,15 साल पीछे की टाइम लाइन को दिखाया गया है बता दे कि   महाराजा बहुत बच्ची को बहुत प्यार करता है वो स्पॉट में बहुत अच्छी होती जिस वजह से 10 दिनों के लिए शहर से बाहर जाती है।

“Maharaja” फिल्म में कूड़े के डब्बे की चोरी

बस फिर क्या था इस फिल्म की कहानी शुरू होती उसके बाहर जाने के बाद कूड़े के डब्बे जिसका नाम (लक्ष्मी) है उसके चोरी हो जाने से, जिसकी वजह से महाराजा की बच्ची की जान बची थी, कहानी इस कूड़े के डब्बे के इर्द-गिर्द घुमती है कूड़े का डिब्बा चोरी हो जाता है तो महाराजा पुलिस के चक्कर काटता है, अब अपको बता दे कि कहानी में सस्पेंस इस बात को लेकर भी थोड़ा होता है कि कोई कूड़े के डब्बे की कम्पलेंट क्यों कर रहा ।

“Maharaja” फिल्म में कहानी में सस्पेंस
Suspense in the story of “Maharaja” movie

कही इसमें पैसे वैसे का मामला तो नहीं क्योंकि महाराजा लक्ष्मी के चोरी होने से परेशान है, इसके लिए उसने पुलिस वाले को 7 लाख देने की बात की है अब पुलिस वाला नकली कूडे का डब्बा बनवाता इस बीच इसमें कई किरदार होते है जो इस पूरी पलेनिंग में शामिल होते है।

इसके बाद पुलिस वाला महाराजा को कहता है की तुम्हारा कूड़े का डब्बा मिल गया है और चोर भी अब जो होता है वही इस फिल्म का सस्पेंस है जिसमें ये दिखाया गया है कि महाराजा कूड़े के डब्बे को नहीं ढूंढ रहा था वो ढूंढ रहा था उन तीन चोर को जिन्होंने उसकी बच्ची ज्योति यानी एक तरह से विलन सेल्वम की बच्ची के साथ यौन शोषण किया था, जो उसे मिल जाता है क्योंकि कर्पट पुलिस वाला जिसे चोर बना के ले गया था उसने ही ज्योति के साथ गलत काम किया था ।

“Maharaja”मूवी के लास्ट महाराजा सेल्वम

मूवी के लास्ट में महाराजा सेल्वम को बताता है कि जो उसके साथ दोस्त थे उन्होंने उसकी बेटी के साथ क्या किया था इसके बाद वो रोता हुआ एक बिल्डिंग से गिर कर मर जाता है। अनुराग कश्यप की बात करे तो ये उनकी तीसरी साउथ मूवी है इस मूवी में वह सेल्वम के दमदार चोर की भूमिका में है वो गलत काम करते है पर अपने परिवार से उनका लगाव भी होता है।

Also Read: Ulajh Trailer 2024 : फिल्म में भी क्या Janhvi Kapoor हुई nepotism का शिकार ?

“Maharaja” मूवी में फिल्म इंड्रस्टी को एक नया विलन मिल गया

फिल्म में उनके एक रोल से आपको उनसे नफरत हो जाएगी इस नेगेटिव रोल को देख कर लग रहा है कि फिल्म इंड्रस्टी को एक नया विलन मिल गया है। विजय ने महाराजा के किरदार में ऐसी जान डाल रखी है कि इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। जहां शांत रहना है वहां क्या एक्सप्रेशन होगा और जहां रौद्र रूप दिखाना है वहां क्या एक्सप्रेशन होगा, इसमें विजय के कई शेड्स दिखते हैं हर किसी में वो बस कमाल काम कर गए हैं।

“Maharaja” मूवी में 20 करोड़ के बजट में बनी

20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफोड़ कमाई की है इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104.84 करोड़ रूपये का आंकडा पार किया है वीडियो के एंड में हम आपको बस ये ही कहेंगे कि निथिलन स्वामिनाथन के निर्देशन में बनी ये फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *