‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया है जिसपर उन्होंने वीडियो बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है।
जेनिफर ने जीता केस
टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आईहै।बीते साल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की मिसस सोढ़ी उर्फ़ जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसरअसित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया था जिसको लेकर कोर्ट ने एक साल बाद अपना जवाब दिया है।रिपोर्ट्स के अनुसार जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया है।
केस जीतने के बाद भी जेनिफर खुश नहीं
कोर्ट केस जेनिफर मिस्त्री ने जीत लिया है लेकिन इसके बाद भी वो खुश नहीं है। उन्होंने अपनी नाराज़गी का कारण अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया जिसमे जेनिफर ने बताया की वो केस भले ही जीत गयी है लेकिन असित मोदी को मिली सजा को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा की वो इस केस को यहाँ तक नहीं रोकेंगी इस केस को आगे तक लेकर जाएंगी।
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने वीडियो के साथ ही अपना रिएक्शन लंबे पोस्ट में साझा करते हुए लिखा- ‘अपने यौन उत्पीड़न मामले में जीत की घोषणा करती हूं। इस मामले में असित मोदी दोषी साबित हो गए हैं। भगवान को धन्यवाद। मैंने इसे अपने वकील की मदद से संभव बनाया। मेरे पति का इस दौरान समर्थन रहा। मेरे करीबी दोस्त, परिवार और मेरे प्रशंसक जो वास्तव में मानते थे कि मैं वुमन कार्ड नहीं खेल रही थी या सस्ता प्रचार नहीं कर रही थी या मनगढ़ंत बातें नहीं कर रही थी। मैं अकेले ही विश्वास पर कायम थी और सच बोल रही थी, लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है। बस असित मोदी को मेरी बकाया राशि का भुगतान करने देना और 5 लाख का मुआवजा कुछ भी नहीं है। उन्होंने फरवरी में फैसला आने के 40 दिन बाद भी नहीं चुकाया है। उन्होंने पिछले 1 साल से मेरा भुगतान रोक रखा है।’
“मिसस सोढ़ी” ने बताई सच्चाई
जेनिफर ने बताया की – केस पर फैसला आए 40 दिन हो गए है लेकिन अभी तक प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें पैसे नहीं दिए हैं।उन्होंने कहा की ये पैसे मेरी मेहनत के है जो की मैं डिजर्व करती हूँ। मैने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था लेकिन एक साल बाद भी मुझे मेरे पैसे नहीं मिले अभी तक कोई इंसाफ नहीं मिला है।
जेनिफर ने असित कुमार मोदी के अलावा सोहेल और जतिन के खिलाफ भी केस किया था। इनमें से अब तक किसी को सजा नहीं हुई है। जेनिफर ने फैसले पर नाराजगी जताते हुए बताया कि फैसले के वक्त सोहेल और जतिन मौजूद ही नहीं थे। मैं नाखुश हूं। लोकल कमिटी फैसला दे चुकी है कि मुझे अपनी मेहनत का पैसा मिलना चाहिए। यह साबित हो चुका है कि असित मोदी यौन उत्पीड़न मामले में गुनहगार हैं। यह कोई नई बात नहीं है। मैं शुरू से सब जानती थी, लेकिन तीनों आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।
बता दें कि जेनिफर ने ही नहीं, बल्कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बाकी कास्ट में भी कई लोग सामने आए थे, जिन्होंने असित मोदी के खिलाफ काफी चीजें कही थीं। यहां तक कि शैलेश लोढ़ा का भी बयान आया था की उनका पैसा प्रोडक्शन हाउस ने नहीं दिया है। जिसके लिए उन्होंने केस फाइल किया था, जिसमें एक्टर की जीत हुई थी।