Theft in Kedarnath Dham: क्या सच में हुई केदारनाथ मंदिर से 230 किलो सोने की चोरी ?

Share this article
Theft in Kedarnath Dham

Theft in Kedarnath Dham: उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव का केदारनाथ जोर्तिलिंग लोगों की आस्था का केंद्र है। हर साल यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं लेकिन अब उसी Kedarnath Dham से 230 किलो सोना चोरी होने का आरोप तूल पकड़ रहा, सवाल ये है कि क्या सच में केदारनाथ मंदिर से 230 किलो सोना यानी 125 करोड़ का सोना चोरी हो गई है और अगर ये सच है तो ये चोरी किसने और कब की ?

Theft in Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर में चोरी का मामला क्या है उससे पहले ये समझना जरूरी है कि ये बात शुरु कैसे हुई दरअसल, दिल्ली में भी केदारनाथ मंदिर बनाया जा रहा था जिसका भूमि पूजन भी किया जा चुका था। लेकिन इसको लेकर केदारनाथ में विरोध तेज होने लगा लोगों का कहना था कि जो एक है वह एक ही वैसा एक और बनाने का क्या मतलब है?

Also Read: Kedarnath Temple: दिल्ली में 15 करोड़ की लागत से बन रहे केदारनाथ मंदिर का हुआ विरोध !

Theft in Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला होने का आरोप लगाया
Alleged scam of 228 kg gold in Kedarnath Dham

अब आपको बताते है कि कैसे ये मामला केदारनाथ में सोना चोरी तक पहुंचा दरअसल, सोमवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से निकलने के बाद यह बात कही है ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्र्वरानंद ने, उन्होनें केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला होने का आरोप लगाया है।

Theft in Kedarnath Dham: कहीं भी केदारनाथ धाम नहीं बनाया जा सकता ?

मीडिया ने उनसे दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ धाम पर उनकी राय मांगी थी इस पर तीखा जबाव देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग की एक परिभाषा और नियम तय हैं इसलिए कहीं भी केदारनाथ धाम नहीं बनाया जा सकता तब उन्होंने कहा था कि केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने का घोटाला हो गया है।

Also Read: Kedarnath: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी केदार नगरी

Theft in Kedarnath Dham: क्या सच में चोरी हो गया केदारनाथ से सोना?

इसकी आखिर कोई जांच क्यों नहीं होती अब सवाल है कि क्या सच में चोरी हो गया केदारनाथ से सोना?  तो बता दे कि बीते साल केदारनाथ धाम के एक पुजारी ने आरोप लगाया था कि 125 करोड़ रुपये की कीमत के सोने का घोटाला हो गया है यह सोना मंदिर में लगना था ।

लेकिन उसके स्थान पर ब्रास का इस्तेमाल किया गया आपको बता दे कि मंदिर समिति ने इन आरोपों को खारिज किया था लेकिन शंकराचार्य इस बात को दोहराया है इसमें ये तो साफ है कि चोरी उस रूप में नहीं हुई जैसा हम समझ रहे थे यानी सोने की जगह ब्रास लगाने का आरोप है लेकिन जो आरोप लगे है क्या वो सही है यह जानना अभी बाकी है।

Subscribe Our Channel:  https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *