Tanaav 2 Review: अभिनेता मानव विज की शानदार web series तनाव अपने Season2 के साथ लौट आई है। कश्मीर में आतंक की अंदरूनी जड़ों का पर्दाफाश करते series का ये Season 2 आपको प्रभावित करेगा। 2 साल बाद एक बार फिर से Director सुधीर मिश्रा और ई निवास की जोड़ी ने तनाव 2 से हर किसी की ध्यान खींचा है।
Tanaav 2 Review: Series तनाव क्या नयापन लेकर आई है?
कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दों पर सिनेमा में पहले भी ऋतिक रोशन की मिशन कश्मीर जैसी कई फिल्में बनाई जा चुकी है। लेकिन साल 2022 में आई web series Tanaav ने घाटी में आतंकवाद की बढ़ती Tension को बखूबी दिखाया। पहले Season की सफलता के बाद अब तनाव का Season 2 (Tanaav 2) OTT platform सोनी लिव पर 6 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है।
पहले सीजन के मुकाबले नए Season में series तनाव क्या नयापन लेकर आई है? उसके बारे में web series का Review (Tanaav Season 2 Review) करते हुए details में जानते हैं।
Tanaav 2 Review: सीरिया से लौटा है पुराना दुश्मन
तनाव के Season -1 में दिखाया गया था कि STG के ऑफिसर कबीर फारूकी (मानव विज) के नेतृत्व में आतंकी मीर साहब (एमके रैना) को मौत के घाट उतार दिया जाता है। वहीं से Season 2 की कहानी को आगे बढ़ाया गया है और नए दशहत-गर्द के तौर पर मीर का बेटा फरीद उर्फ अल दश्मिक (गौरव अरोड़ा) घाटी में तनाव फैलाने लौट आया है, जोकि सीरिया से ISIS की ट्रेनिंग लेकर आया है।
दूसरी तरफ जुनैद (शशांक अरोड़ा) एक आतंकी संगठन ‘हरकत’ को शुरू करता है। इस तरह से इस बार कबीर के सामने डबल चुनौती है। फरीद अपने अब्बू की मौत का बदला लेने के लिए कबीर को टारगेट करता है। इसके बाद series का असली खेल शुरू होता। क्या फरीद अपने मनसुबे में कामयाब होता है या फिर पिता की तरह कबीर उसे भी ठिकाने लगा देता है। उसके लिए आपको 6 episode वाली तनाव 2 को देखना पडे़गा।
Tanaav 2 Review: Star cast का वही पुराना दमखम
पहले Season की तरह तनाव में कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में दमखम दिखाया है। जहां एक तरफ मानव विज ने कबीर फारूकी के किरदार में अपना 100 percent दिया है। वहीं दूसरी तरफ (मलिक) के रोल में रजत कपूर, (विक्रांत) की भूमिका में अरबाज खान और साहिबा बली ने (तोशी) के character में शानदार अदाकारी पेश की है। Side roll निभाने वाले अन्य कई फिल्मी सितारों ने acting में प्रभावित किया है।
अगर आप Serious मुद्दों पर सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो तनाव 2 आपके लिए बनी है। Action sequences, cinematography और direction भी कमाल है, जो आपको हर episode में बांधे रखेगा। निर्देशक सुधीर मिश्रा और ईश्वर निवास की जोड़ी ने मिलकर बेहतरीन तरीके से घाटी की टेंशन को दर्शाया है।
Tanaav 2 Review: इजराइली सीरीज का रीमेक
मालूम हो कि तनाव Israeli web series फौदा का हिंदी रूपांतरण है। फौदा में इजराइल और फिलिस्तानी से आपसी मतभेद को दर्शाया गया है, जबकि तनाव में कश्मीर में आतंकवाद के गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डाला गया है। कंटेंट की नब्ज को बारीकी से समझते हुए Makers ने तनाव के season 2 को रोचक तरीके से पेश करने की कोशिश की है।
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat