T20 World Cup 2024: New Zealand ने Uganda टीम को 9 विकेट से मात दी।

Share this article
New Zealand vs Uganda

T20 World Cup 2024 : शनिवार सुबह New Zealand क्रिकेट टीम ने Uganda टीम को 9 विकेट से मात दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्‍टार कीवी  गेंदबाज ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्‍होंने कहा यह मेरे करियर का आखिरी T20 World Cup है। ऐसे में साफ हो गया है T20 World Cup  2026 में Boult खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

T20 World Cup में New Zealand टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कीवी टीम पहले ही सुपर 8 की रेस से बाहर हो चुकी है। Group C में मौजूद इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले और उन्‍हें 2 में हार का मुंह देखना पड़ा। New Zealand के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा कदम उठाया है। उन्‍होंने टी20 क्रिकेट से संन्‍यास का मन बना लिया है। Uganda के खिलाफ जीत के बाद Trent Boult ने कहा कि यह उनका आखिरी T20 World Cup है।

Also Read: England vs Oman: T20 World Cup 2024, इंग्लैंड और ओमान के मैच में लगी reocrds की लहर।

T20 World Cup 2024 : New Zealand ने Uganda टीम को 9 विकेट से हराया

शनिवार सुबह New Zealand ने Uganda टीम को 9 विकेट से मात दी। मैच के बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्‍टार कीवी गेंदबाज ने बड़ा एलान कर दिया। उन्‍होंने कहा, यह मेरे करियर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में साफ हो गया है T20 World Cup 2026 में बोल्‍ट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Also Read: IND vs USA: 7 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने  सुपर-8 में बनाई  जगह

T20 World Cup 2024: New Zealand का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में Boult के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने उम्‍दा गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में 6.42 की औसत और 3.75 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए। 3/16 मौजूदा टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। New Zealand अपने ग्रुप स्‍टेज के आखिरी मैच में पापुआ न्‍यू गिनी से टकराएगी। यह मैच सोमवार को खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024: Boult का प्रदर्शन

T20 World Cup 2024: Boult के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 17 मैच खेले हैं। इस दौरान 17 पारियों में उन्‍होंने 12.84 की औसत और 6.07 की इकॉनमी से 32 विकेट चटकाए हैं। वह पहली बार 2014 में टी20 वर्ल्‍ड कप खेलते हुए नजर आए थे। 60 T20 International में Boult के नाम 81 विकेट हैं। इस दौरान तेज गेंदबाज की औसत 21.79 की और इकॉनमी 7.75 की रही है।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *