T-20 World Cup Final में भारत ने कमाल करते हुए 7 रन से जीत हासिल की। इस जीत में जहां विराट कोहली की पारी यादगार रही तो वहीं मैच में सूर्य कुमार यादव ने एक ऐसा कैच लिया जिसने मैच को बदलने का काम किया। कोहली ने मैच में 76 रन की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए जिसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाने में सफल रही।
इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारतीय टीम 7 रन से मैच जीतने में सफल रही। वहीं कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए player of the match के खिताब से नवाजा गया ।
T-20 World Cup Final: हारते हारते जीत मिली टीम इंडिया को
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी। क्रीज पर हेनरिक क्लासेन ने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था। खासकर अक्षर पटेल के एक ओवर में क्लासेन ने 24 रन ठोककर मैच को साउथ अफ्रीकी टीम की ओर मोड़ दिया था। यहां मैच पूरी तरह से साउथ अफ्रीकी के खेमे में चला गया था। ऐसा लग रहा था कि अब भारत यह मैच हार जाएगा । अफ्रीका का स्कोर 16 ओवर में 151 रन था । क्लासेन क्रीज पर थे।
T-20 World Cup Final: किस्मत का साथ भारतीय टीम के साथ
ऐसे में रोहित ने हार्दिक पंड्या पर भरोसा किया। मैच इस ओवर में पूरी तरह से पलट सकता था। लेकिन कहते हैं किस्मत आपके साथ हो तो फिर कुछ भी संभव हो सकता है… ऐसा ही हुआ । हार्दिक ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासेन को out कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
हार्दिक की बाहर जाती हुई गेंद पर क्लासेन ने बल्ला लगाया, गेंद विकेटकीपर पंत के पास गई और पंत ने आसानी के साथ कैच लेकर क्लासेन को पवेलियन भेज दिया। भारत को बड़ी सफलता मिली. क्लासेन पूरी तरह से निराश हो गए । वहीं भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। भारत के लिए एक बार फिर उम्मीद जग गई और ये साउथ अफ्रीकी टीम को क्लासेन के रूप में तगड़ा झटका था ।
T-20 World Cup Final: रोहित ने शानदार कप्तानी की
क्लासेन के आउट होने के बाद कप्तान रोहित ने शानदार कप्तानी की। रोहित ने इस दबाव वाले मौके पर बुमराह को गेंदबाजी पर लगाया। बुमराह ने यहां मार्को जानसेन को bold कर साउथ अफ्रीकी टीम को दबाव में लाकर खड़ा कर दिया ।
मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया जब मार्को जानसेन आउट हुए, उस समय साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 17वें ओवर में 1छप्पन रन था। ये क्रीज पर डेविड मिलर के रूप में साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद थी।
T-20 World Cup Final: साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 161 रन
रोहित ने 19वां ओवर करने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को दी। अर्शदीप ने अपने कप्तान के विश्वास को बनाए रखा उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए जिसने पूरा दबाव साउथ अफ्रीकी टीम पर लाकर रख दिया। उस समय 19 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 161 रन था।
अब मैच खत्म होने की ओर था । आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी, रोहित ने हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई । मैच भारत के पक्ष में था । भारत के सामने डेविड मिलर जीत के बीच खड़े थे क्योंकी साउथ अफ्रीकी टीम को 16 रन चाहिए थे।
Also Read: IND vs USA: 7 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने सुपर-8 में बनाई जगह
T-20 World Cup Final: सूर्यकुमार यादव ने हवा में छलांग लगाकर कैच को पकड़ लिया
मैंच शुरू हुआ.. 20वें ओवर की पहली गेंद लो फुलटॉस थी। डेविड मिलर ने ऐसा करारा शॉट मारा कि गेंद log off की boundary की ओर चली गई। ऐसा लगा कि यह गेंद छक्के के लिए न चली जाए, लेकिन बड़े मैचों में चमत्कार होता है, सूर्यकुमार यादव ने हवा में छलांग लगाकर कैच को पकड़ लिया।
बाउंड्री के करीब सूर्य ने कैच लपका, पहली कोशिश में उन्होंने गेंद को लपककर बाहर फेंका, फिर दूसरी कोशिश में बाउंड्री से बाहर निकलकर उन्होंने फिर से कैच लपक लिया और मिलर आउट हो गए।
T-20 World Cup Final: रोहित की खुशी सातवें आसमान पर
भारतीय खिलाड़ी जमकर इसका जश्न मनाने लगे। रोहित की खुशी सातवें आसमान पर थी ।कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक था और अब भारतीय टीम जीत के दरवाजे पर खड़ी थी । आखिरकार भारत ने मैच को जीत लिया ।
रोहित की कप्तानी में भारत ने इतिहास को दोहरा दिया और 17 साल के बाद भारतीय टीम एक बार फिर T-20 World Cup का खिताब जीतने में सफल हो गई।
T-20 World Cup Final: जीत के बाद कप्तान रोहित और विराट हुए भावुक
जैसे ही भारत ने मैच जीता कप्तान रोहित धरती पर सो गए और भावुक हो गए। ऐसा लगा कि उन्होंने मैच जीतने के बाद धरती माता का अभिवादन किया। रोहित के आंखों में आंसू थे। विराट कोहली के आखें भी आंसू से भर गए थे। आसमान की ओऱ देखकर कोहली अपने इमोशनल जाहिर कर रहे थे। हार्दिक पंड्या भी रो रहे थे।
भारतीय खिलाड़ियों के आंखों में जीत के आंसू थे। खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैन्स भी रो रहे थे। भारत ने इतिहास रच दिया था । 2013 के बाद भारतीय टीम आखिरकार icc trophy जीतने में सफल हो गई थी।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@vup_samachar