SL vs NED: Asalanka के छक्‍के से सोशल मीडिया पर हलचल, Sri Lanka ने Netherlands को 83 रन से दी मात।

Share this article
Sri Lanka vs Netherlands

SL vs NED: Sri Lanka और Netherlands के बीच सोमवार को T20 World Cup 2024 का 38वां मैच ग्रोस आइलेट में खेला गया। Group- D के इस मुकाबले में Netherlands के कप्‍तान Scott Edwards ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

SL vs NED: Sri Lanka और Netherlands का मुकाबला

श्रीलंका ने T20 World Cup 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में Netherlands को 83 रन के विशाल अंतर से मात दी। श्रीलंका ने Kingston में खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हुई। पहले बैटिंग करते हुए Sri Lankan Team ने 6 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंकाई टीम की तरफ से Asalanka ने सबसे ज्यादा रन (46 रन) की पारी खेली।

Also Read: T20 World Cup 2024: New Zealand ने Uganda टीम को 9 विकेट से मात दी।

SL vs NED: धाकड़ बल्‍लेबाज Charith Asalanka का प्रदर्शन

श्रीलंका के धाकड़ बल्‍लेबाज Charith Asalanka ने Netherlands के गेंदबाज Bas de Leede की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में लंबा सिक्‍स जड़ा। Asalanka के शॉट में इतना दम था कि गेंद छत से जाकर टकराई। बाएं हाथ के बैटर के सिक्‍स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। Asalanka ने 21 गेंदों में एक चौके और पांच छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए।

Charith Asalanka

श्रीलंकाई बल्‍लेबाज Charith Asalanka ने T20 World Cup 2024 के 37वें मैच में Netherlands के खिलाफ 46 रन की धांसू पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक चौका जमाया जबकि पांच छक्‍के जड़े।

हालांकि, Asalanka के एक सिक्‍स ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यह सिक्‍स Asalanka ने पारी के 16वें ओवर में लगाया था। Netherlands के Bas de Leede गेंदबाजी कर रहे थे। उन्‍होंने ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर Asalanka ने मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट जमाया। ICC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर Asalanka के इस six का वीडियो शेयर किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ICC ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बूम’।

Also Read: England vs Oman: T20 World Cup 2024, इंग्लैंड और ओमान के मैच में लगी reocrds की लहर।

SL vs NED: Sri Lanka का प्रदर्शन

Sri Lanka की टूर्नामेंट से विजयी विदाई हुई। वह T20 World Cup 2024 में अपनी साख बचाने में कामयाब रही क्‍योंकि एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। श्रीलंका को लीग मैचों में दक्षिण अफ्रीका (6 विकेट) और बांग्‍लादेश (2 विकेट) के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। नेपाल के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

इस तरह श्रीलंका ने Netherlands को 83 रन से रौंदकर टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ खत्म किया। नीदरलैंड्स की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

SL vs NED: Netherlands का क्या रहा हाल ?

202 रन का पीछा करते हुए Netherlands की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ही सिमट गई। Netherlands की टीम की तरफ से माइकल और स्कॉट ने 31-31 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बैटर कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *