Sawan Somwar 2024: बेहद खास होगा यह पवित्र माह सावन जाने क्यों ? इस सावन 5 सोमवार और बन रहा अद्भुत योग।

Share this article
Sawan Somwar 2024

Sawan Somwar 2024: हिंदू धर्म में वैसे तो सभी महीनों का आपने आप में विशेष महत्व हैं लेकिन जितना महत्व सावन के महीने का हैं शायद ही किसी महीने का हो क्योंकि यह महीना देवों के देव महादेव को समर्पित हैं। माना जाता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं इस महीने में भोले नाथ के भक्त उनकी पूजा-अर्चना बड़े ही लगन और श्रद्धा भाव से करते हैं मान्यता ये भी है कि निष्ठा भाव से जो भक्त पूजा और व्रत रखते है, उसकी हर मनोकामनाएं शिव जी पूरी करते हैं ।

Sawan Somwar 2024: कब से शुरू हो रहा है सावन का यह पवित्र महीना…कितने होंगे सोमवार ?और क्या-क्या बन रहे हैं अद्भुत योग

सावन की शुरुआत इस बार 22 जुलाई से हो रही हैं और खास बात यह हैं कि सावन का पहला दिन ही सोमवार का हैं जो भगवान शिव का ही दिन माना जाता हैं।

Also Read: Bada Mangal 2024: साल के आखिरी बड़े मंगल पर Hanuman ji की विशेष पूजा।

सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को हैं इस दिन ही सुबह 5:37 मिनट से रात 10:21 मिनट तक एक अद्भुत  योग सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा हैं ।

सावन का दुसरा सोमवार 29 जुलाई , सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार  12 अगस्त को हैं तो वहीं सावन का आखिरी यानी पाँचवाँ सोमवार 19 अगस्त का है ।

सावन के इस माह में दुसरा शुभ योग आयुष्मान योग है जो शाम 5 : 58  मिनट से आरंभ होकर 23 जुलाई को दोपहर 2:36 मिनट पर समाप्त होगा।

Also Read: Kedarnath: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी केदार नगरी

 Sawan Somwar 2024: सावन सोमवार का धार्मिक महत्व

सावन के इस महीने में सावन सोमवार का धार्मिक महत्व क्या है चलिए अब आपको ये बताते हैं । मान्यता है इस दिन जो भी माँ पार्वती और भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी। इसके फलस्वरूप महादेव ने पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वर दिया।

इसलिए माना जाता हैं कि जो भी सावन के सोमवार में भगवान भोलेनाथ की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करता है उसे मनचाहा वर या वधू प्राप्त होता है। इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत रखने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और राहु-केतु का अशुभ प्रभाव दूर होता है।आपके घर में सुख -समृद्धि आए और इस सावन भगवान शिव का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर बना रहे ।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *