Rahul Gandhi 2024: बीजेपी क्यों बार-बार राहुल गांधी के मेंटल हेल्थ और ड्रग्स चेकआप की बात करती। पीएम मोदी के बाद वो सबसे लोकप्रिय नेता है क्या इसलिए बीजेपी को डर है की कहीं वो उनसे आगे न निकल जाए।ये सवाल इस लिए उठ रहा है क्योंकि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया के सामने राहुल गांधी की मेंटल हेल्थ के चेकअप की बात कही और न सिर्फ मनोज तिवारी बल्कि बीजेपी सांसद कंगना ने भी बीते महीने राहुल गांधी के ड्रग्स चेकअप की बात कही थी।
Also Read:Rahul Gandhi पर वकील ने किया था केस, सुप्रीम कोर्ट न लगाई फटकार
Rahul Gandhi 2024: आखिर इस बार राहुल गांधी के चेकअप की मांग क्यों? इसके पीछे की क्या है वजह आइए बताते है
रविवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया के सामने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को इस समय इलाज की जरूरत है और उनका मेंटल हेल्थ चेकआप होना चाहिए।
बयान में सवाल पुछते हुए उन्होंने ये कहा है कि राहुल गांधी दुनिया भर की जात जानना चाहे है और अपनी जाति नहीं बताना चाहे ऐसा क्यों आगे वो कहते है जाति पुछने पर इन्हें गाली लगती है तो फिर राहुल गांधी दूसरो की जात पुछते है तो वो भी तो गाली हुई ये क्या की सबको गाली दो औऱ खुद गाली से बचो लेकिन हमारे देश में जाति पर बवाल क्यों रहता है और क्या जाति पुछना गाली है जवाब तलाशेंगे तो शायद गाली तो नहीं है तो फिर नेता जाति में ही क्यों फंसे रहते है वोट बैंक के लिए खैर जाति का भी अपने आप में एक बड़ा मुद्दा है।
Rahul Gandhi 2024: राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की
लेकिन अब आपको बताते है कि इस बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जाति के इस मुद्दे पर क्यों घिर गये ये तो सब जानते है कि राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की बात करते रहे है लेकिन शनिवार को राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में जब ये कहा था कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की इसमें कोई दलित, आदिवासी या obc महिला नहीं थी।
कुछ लोग क्रिकेट या बॉलीवुड के बारे में बात करेंगे कोई मोची या प्लंबर को नहीं दिखाएगा इस बयान की बीजेपी नेताओं ने खुब आलोचना की थी संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए ये कहा था कि अब राहुल गांधी मिस इंडिया प्रतियोगिताओं,फिल्मों ,खेलों में आरक्षण चाहते है और कहा था कि ये कोई बाल बुद्धि का मुद्दा नहीं बल्कि जो लोग उनका उत्साहवर्धन करते है वो भी समान रुप से जिम्मेदार है उसी कड़ी में मनोज तिवारी का भी ये बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने जाति पर दिये राहुल के बयान को लेकर उनके मेंटल हेल्थ चेकअप की बात की है नेता बयान बाजी तो करते ही है।
Rahul Gandhi 2024: क्या बीजेपी राहुल गांधी का ही चेकअप कराएंगी
ये पहली बार तो है नहीं की राहुल गांधी कोई बयान दे रहे हो बल्कि सब पार्टियों में कोई न कोई नेता कुछ न कुछ बयान देते ही रहते है कुछ नेता तो ऐसे बयान देते है जो बहुत ऊटपांग होते है तो क्या बीजेपी राहुल गांधी का ही चेकअप कराएंगी बाकी नेताओं का नहीं ?
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat