Pope Francis: समलैंगिकों के बारे में गलत बोल गए पोप फ्रांसिस ने मांगी माफी

Share this article
Pope Francis

Pope Francis ने समलैंगिक पादरियों पर कैथोलिक चर्च के प्रतिबंध की पुष्टि करने के लिए समलैंगिकों के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को मांगी माफी।

जानिए Pope Francis है कौन ?

पोप फ्रांसिस अर्जेंटीना से है और उन्हें स्पेनिश और इटालियन भाषा का अच्छे से ज्ञान है। पोप फ्रांसिस एक जानी-मानी हसती है फिर वो अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहते है। पोप फ्रांसिस वेटिकन सिटी के कैथोलिक चर्च में सर्वोच्च पोप है।

Also Read: Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेनिंग देगी नासा, अमेरिका देगा भारत का साथ

Pope Francis की गलती ही बनी उनकी चर्चा का विषय

पोप ने समलैंगिकों के लिए जो भी अभद्र शब्द का प्रयोग किया, इसलिए उन्होंने सार्वजनिक माफी मांगी है। फ्रांसिस ऐसा पहले भी कर चुके हैं।

प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी का Pope Francis बयान

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने बताया कि पोप का समलैंगिकता विरोधी शब्दों का प्रयोग करने का इरादा नहीं था और इस शब्द के प्रयोग से आहत होने वाले लोगों से माफी मांगते हैं।उन्होंने कहा कि फ्रांसिस इतालवी मीडिया की रिपोर्ट से वाकिफ हैं और अर्जेंटीनी पोप ने लंबे समय से कैथोलिक चर्चों में सभी के लिए जगह होने की बात पर जोर दिया है। हालांकि पोप फ्रांसिस को समलैंगिको की कैथोलिक चर्चों में प्रवेश देने के लिए जाना जाता है।बता दें कि इतालवी फ्रांसिस की मातृभाषा नहीं है और पोप ने कई बार भाषायी गलतियां की हैं। 87 वर्षीय अर्जेंटीनी पोप अक्सर मजाक में अपशब्दों का प्रयोग करते हैं ।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *