शहबाज शरीफ ने पीओके के हालात को बेहतर बनाने के लिए 23 अबर रुपये के बजट को मंजूरी दी हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि अप्रत्याशित विरोध और पीओके में शांति स्थापित करने के लिए
पीएम शहबाज शरीफ ने सोमवार को एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की। पीओके की समस्याओं का
समाधान निकालने के लिए 23 अरब रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। पीओके में ऐसे हालात कई बार
देखे गए है।
पीओके को सही नेतृत्व की ज़रूरत हैं। पीओके अपनी आर्थिक और राजनैतिक समस्याओ पर विचार
करने की आवशयकता हैं।
Also Read: Israel Hamas War: भारत सहित कई देशों ने की शांति की अपील
महंगाई और बिजली की महंगी दरों से परेशान गुलाम कश्मीर की जनता पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर
हैं।गुलाम कश्मीर में गेहूं के आटे और बिजली की बढ़ी कीमतों से जनता परेशान है। महंगाई के खिलाफ
लोग सड़कों पर उतर आए हैं। शनिवार और रविवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक
झड़प हुई।
विरोध प्रदर्शन के बीच कई जगहों पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुईं। झड़प
में तीन लोगों की मौत और 100 से ज्यादा जख्मी हुए लोग। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी
भी की, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, छह लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग
है कि मुक्त बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी दी जाए।
लंदन में POK PM Shehbaz Sharif के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
सूचना से पता चला सिर्फ गुलाम कश्मीर ही नहीं बल्कि इस विरोध प्रदर्शन की आवाज लंदन में भी उठ
रही हैं। कई लोगों ने लंदन में भी पीओके के हालात पर चिंता जाहिर की। पीओके में हो रही हिंसा की
चर्चा दुनियाभर में हो रही है, जिसकी वजह से पीएम शहबाज को काफी मुश्किल का भी सामना करना
पड़ा रहा है।
बिजली की दरों में की गई कटौती
पीओके की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए 23 अरब रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। वहीं,
शहबाज शरीफ ने पीओके में बिजली दरों की कटौती में मंजूरी दे दी है।
भारत ने Pok के हालात पर क्या कहा ?
पाकिस्तान सरकार के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अवैध
रूप से कब्जे वाले क्षेत्र के विलय पर भारत के रुख को दोहराया और कहा कि एक दिन हम पीओके पर
अवैध कब्जा खत्म कर देंगे और पीओके भारत में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पीओके के बारे मे
लोगो क भुला दिया गया था , मगर अब यह देशवासियो की चेतना मे वापस आ गया है। POK को लेकर
भारत के प्लान के बारे मे एस जयशंकर से काफी सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा POK कभी भी देश से
अलग नहीं । कहते न जब घर मे एक ज़िम्मेदार संरक्षक न हो तो कोई भी बाहर से चोरी कर जाता हैं।
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw