सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर पश्चिम एशिया के हालात पर बात करी है । इस बातचीत की देश और दुनिया के बीच काफी चर्चा हैं क्योकि यह वार्ता उस समय हुई है जब पश्चिमी एशिया में तनाव का माहौल है। पीएम मोदी ने अपने मित्र से बातचीत के दौरान कहां कि दुनिया में आतंकवाद की कोई जगह नही है।
PM MODI: दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है
पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया साइड एक्स पर जानकारी दी है । उन्होने कहां कि ‘प्रधानमंत्री नेतन्याहू से पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों के बारे बातचीत हुई है । हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।‘
इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के नेताओं और उसके ठिकानों को किया तबाह
दूसरी ओर इजरायल भी पीछे हटने के मुड में नजर नही आरा है । क्योकी इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्ला के नेताओं और उसके ठिकानों को निशाना बनाकर लगातार हमले कर रहा है। इजरायल ने मध्य बेरूत में हवाई हमले किए हैं। खास बात ये है कि एक साल के संघर्ष में मध्य बेरूत में यह इजरायल का पहला हवाई हमला है।
नेतन्याहू ये ईरान को दी चेतावनी
सोमवार को इजराइल ने ईरानी शासन की कडी आलोचना करी है साथ ही चेतावनी भी दी है । उन्होंने कहा कि ईरान का शासन लगातार वहां की जनता को दबा रहा है. नेतन्याहू ने कहा कि जो पैसा ईरान के विकास के लिए लगाया जा सकता है. उस पैसो को ईरान हथियार और विदेशी युद्धों में बर्बाद कर रहा है.
Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@rajnitibharat