Paris Olympics 11th day: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले Javelin Throw से ही देश को पदक की उम्मीद दिला दी। Group B का qualification round दोपहर 3:20 बजे शुरू हुआ। नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 थ्रो कर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मैच अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 1155 बजे शुरू होगा।
Paris Olympics 11th day: भारतीय हॉकी टीम से पदक पक्का करने की उम्मीद
आज ओलंपिक में सबसे ज्यादा Indian fans की नजरें तीन अहम event पर रहने वाली हैं, जिसमें टेबल टेनिस में पुरुष टीम का राउंड ऑफ 16 में चीन की टीम से सामना होगा। इसके अलावा Javelin Throw के qualification event में Neeraj Chopra एक्शन में दिखाई दिए है।
वहीं भारतीय हॉकी टीम जिनका अब तक इस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है उनकी सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत जर्मनी की टीम से होगी। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो साल 1980 के बाद वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबला खेलेगी।
Also Read: India hockey Paris Olympics 2024: क्या सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी भारतीय हॉकी टीम?
Paris Olympics 11th day: नीरज चोपड़ा की फाइनल में entry
Neeraj Chopra ने qualification round की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले ही थ्रो में 89.34 का Javelin Throw मारकर फाइनल में एंट्री मार ली है। वह अभी अपने Group में टॉप पर हैं। अब नीरज की नजर लगातार दूसरे गोल्ड मेडल पर होगी। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। उस ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे। तब नीरज गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय थे।
Also Read:Paris Olympics Controversy: 46 सेकेंड की ‘खूनी जंग’, पुरुष बॉक्सर को महिला से लड़वाया?
Paris Olympics 11th day: भारत के खाते में सिर्फ 3 मेडल
Paris Olympics 2024 में अब तक 10 दिन खत्म होने के बाद भारत के खाते में सिर्फ 3 मेडल ही आए हैं, जो शूटिंग के अलग-अलग इवेंट में कांस्य पदक के रूप में जीतने में सफलता मिली है। लक्ष्य सेन से ब्रॉन्ज मेडल जीतने की सभी को उम्मीद थी लेकिन 5 अगस्त को उन्हें मलेशिया के खिलाड़ी ली जी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
अब 11वें दिन सभी की नजरें जहां टेबल टेनिस के टीम इवेंट में होने वाले राउंड ऑफ 16 मैच पर रहने वाली हैं तो वहीं हॉकी के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना जर्मनी की टीम से होगा। इसके अलावा नीरज चोपड़ा भी एक्शन में दिखाई देंगे।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB