Paralympics 2024 Shooting: Avani Lekhara टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने Paris Paralympics में इतिहास दोहराते हुए भारत के लिए एकबार फिर गोल्ड मेडल जीता। Paris Paralympics के दूसरे दिन भारत की झोली में दो मेडल आए। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में अवनि ने जहां गोल्ड जीता तो वहीं मोना अग्रवाल ने इसी प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Paralympics 2024 Shooting: मोना ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा।
भारत की star para shooter अवनि लेखरा ने ने Paris Paralympics 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में गोल्ड पर निशाना साधा। अवनि ने भारत को पहला पदक दिलाया। इससे पहले भी अवनि ने tokyo paralympics में गोल्ड जीता था। वहीं, मोना अग्रवाल ने भारत को दूसरा मेडल दिलाया। मोना ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा।
Paralympics 2024 Shooting: अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता।
Paris Paralympics में भारत के लिए दूसरा दिन स्वर्णिम रहा। अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल जीता। अवनि लेखरा ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने फाइनल में नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 249.7 अंक हासिल किए।
Also Read: India Olympics 2024: Paris Olympics में भारत ने 6 मेडल जीते,India Medal Table में 71वें स्थान पर…
Paralympics 2024 Shooting: मोना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
अवनि ने टोक्यो 2020 के अपने पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत की सबसे सफल महिला पैरालंपिक एथलीट बन गईं। वहीं, भारत ने इसी स्पर्धा में दो पदक जीते, 36 वर्षीय मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मोना फाइनल में 228.7 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहीं।
Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@rajnitibharat