Remal 2024: चक्रवाती तूफान ‘Remal’ के कारण त्रिपुरा के चार जिलों में अलर्ट

Share this article
चक्रवाती तूफान ‘Remal’

Remal: उत्तर भारत में एक तरफ जहां भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला एक ऐसा क्षेत्र बन रहा है, जो बाद में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।

चक्रवाती तूफान Remal के 100 KM प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से हवाओं के बहने की आशंका

‘Remal’ नाम का यह चक्रवाती तूफान रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। इस दौरान 100 KM प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से हवाओं के बहने की आशंका है। साथ ही 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में बेहद अधिक भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।

Remal नाम का यह तुफान कंहा टकराएगा?

मानसून से पहले आने के कारण इसे बंगाल की खाड़ी का पहला चक्रवात कहा जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान बंगाल की खाड़ी में उत्तर की ओर लगातार बढ़ रहा है, जो आज आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के तट से टकराएगा। जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब 16 डिग्री उत्तरी अक्षांश और नवासी। 2 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास था। तूफान के तट से टकराने से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 1.5 मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इसको देखते हुए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वो 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में न जाएं।

Also Read: Gujarat के राजकोट TRP गेमिंग जोन मामले में कई चौंका देने वाले खुलासे आए सामने

इसके साथ ही IMD ने कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और अगले दो दिनों में इन जिलों में एक या दो जगहों पर मूसलाधार बारिश के साथ 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है। इसके आलावा आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में स्थानीय बाढ़, कच्ची सड़कों, फसलों, बगीचों, बिजली के खंभों, टेलीफोन के तारों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने की चेतावनी भी दी है।

साथ ही संवेदनशील इलाकों को खाली करने और संभावित प्रभावित इलाकों में लोगों को घर के अंदर रहने को कहा गया है। वहीं त्रिपुरा सरकार ने भी IMD की अगले 48 घंटों में भारी बारिश, तेज हवाओं और तूफान की चेतावनी के बाद से वहां के आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है। 26 मई को दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, धलाई, सिपाहीजला और पश्चिम त्रिपुरा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना के चलते त्रिपुरा सरकार ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान को देखते हुए कोलकाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर आज शाम से 12 घंटे के लिए सभी कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग के काम बंद रहेंगे. कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *