Mumbai Airport पर मची भगदड़, 600 पदों की वैकेंसी के लिए आई हज़ारों की भीड़..

Share this article
There was a stampede at Mumbai Airport, thousands of people came for the vacancy of 600 posts.

Mumbai Airport: देश में बेरोजगारी का आलम क्या है, इसका अंदाजा आप मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची धक्के खाती भीड़ को देखकर लगा सकते है। पढ़े-लिखे और अच्छी खासी डिग्री वालें भी इस नौकरी के लिए भीड़ में धक्के खा रहे थे… 

Also Read: Lakshadweep project आखिर हैं क्या ? क्या अरब सागर में बढ़ जाएगी भारत की 3 सैन्य शक्ति?

Mumbai Airport: Airport Loader Staff  के 600 पदों के लिए वैकेंसी निकाली
Mumbai Airport: Vacancy for 600 posts of Airport Loader Staff

दरअसल, मुंबई हवाई अड्डे पर airport loader staff  के 600 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। ऐसे में नौकरी तलाश रहे पढ़े-लिखे युवा बड़ी संख्या में कालिना में Air India Airport Services Limited में वॉक-इन इंटरव्यू देने पहुंचे। ये वैकेंसी handyman के पद के लिए निकाली गई थीं। जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को रखरखाव और मरम्मत का काम करना होता है।

लेकिन फिर भी आवेदकों की भीड़ में M.Com, BBA and B.Com जैसी डिग्री रखने वाले हजारों की संख्या में लोग नौकरी के लिए पहुंच गए। इससे ये पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हैं और उनको नौकरी की तलाश है।

Also Read:Theft in Kedarnath Dham: क्या सच में हुई केदारनाथ मंदिर से 230 किलो सोने की चोरी ?

Mumbai Airport: आर्थिक राजधानी मुंबई में बेरोज़गारी का ये हाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों को Mumbai North Central से सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने X पर शेयर किया है…. वीडियो शेयर करते हुए वर्षा ने लिखा है, ‘मुंबई के बारे में कहा जाता है कि यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता, यहां सबको अपना गुज़ारा करने के लिए कुछ न कुछ मिल जाता है.. लेकिन आर्थिक राजधानी मुंबई में बेरोज़गारी का ये हाल देखिए !..’

Mumbai Airport: गुजरात के भरूच ज़िले में भी 10 पदों की वैकेंसी के लिए 1800 उम्मीदवार

इससे पहले, गुजरात के भरूच ज़िले में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, जिसकी खबर भी हमने आपको दिखा थी…  निजी कंपनी में सिर्फ 10 पदों की वैकेंसी के लिए यहां लगभग 1800 उम्मीदवार लाइन में लगे थे, जिस वजह से वहां थक्का मुक्की हो गई और भीड़ की वजह से वहां लगी रेलिंग तक टूट गई थी.. जिसके बाद इसको लेकर राजनीति तो खूब हुई थी लेकिन नौकरी के तलाश में भटकते इन युवाओं की परेशानी का हल किसी ने नहीं निकाला…. 

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *