Motorola Edge 50 Pro: मोटोरोला ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन ‘मोटोरोला एज 50 प्रो’ आज यानी 3 अप्रैल को लॉन्च कर दिया है। फोन 9 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा दिया जाएगा और ये फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा। आईए आपको बताते हैं इसके फीचर्स और संभावित कीमत।
फोन की उपलब्धता और संभावित कीमत
जानकारी के मुताबिक, मोटोरोला एज 50 प्रो के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल भारत में करीब 29,999 रुपये से शुरु होगी। वहीं ये फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। भारत में आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 50 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
कलर ऑप्शन– ब्लैक, पर्पल और व्हाइट
फिंगरप्रिंट– इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
डिस्प्ले– डिस्प्ले टाइप: pOLED
स्करीन साइज़: 6.7 इंच
रेजोल्यूशन: 1.5K
रिफ्रेश रेट: 144Hz
प्रोसेसर– क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट
कैमरा सिस्टम– ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (50MP + 13MP + 10MP)
फ्रंट कैमरा: 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर
30x हाइब्रिड जूम
चार्जिंग सिस्टम– 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस पावर-शेयरिंग सपोर्ट
Do follow: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw
Read our other article also: 130 KM की स्पीड में ट्रेन, दिल्ली से कानपुर तक Humsafar Express की छत पर लेटकर आया युवक