Mathura Accident: 3 साल पहले बनी 2 लाख लीटर पानी की टंकी गिरी, बड़ा हादसा! 2 महिलाओं की मौत…

Share this article
Mathura Accident

Mathura Accident: पहली बारिश के बाद अयोध्या के राम पथ में पड़े गड्ढे.. चीख-चीखकर भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही रहे थे, तभी मथुरा से भ्रष्टाचार का फिर एक बड़ा और ताजा मामला सामने आ गया। योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ किए गए दावों को झूठा बता मथुरा में 3 साल पहले ही बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की ऐसी भेंट चढ़ी कि 2 महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ गई और इलाके में पानी ही पानी हो गया….

Mathura Accident: निर्माण करने वाला ठेकेदार कौन था?

अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये कैसा निर्माण कार्य हुआ है, जो 3 सालों में ही पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई । आखिर इसका निर्माण करने वाला ठेकेदार कौन था? किसकी शह पर निर्माण के मानकों का ध्यान नहीं रखा गया? ये तमाम बातें लोगों के जहन में उठ रही है…

Mathura Accident: 3 साल पहले ही पानी की टंकी बनी अचानक गिर गई
Mathura Accident: Water tank built 3 years ago suddenly collapsed

दरअसल, मथुरा के थाना कोतवाली इलाके में कृष्ण विहार कॉलोनी में 3 साल पहले ही पानी की टंकी बनी थी। मगर बीते दिन अचानक ये टंकी गिर गई। माना जा रहा है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में इसके निर्माण कार्य में ऐसा भ्रष्टाचार हुआ कि इस सीजन की पहली बारिश ही पानी की टंकी नहीं सह पाई और भरभरा कर गिर पड़ी।

Also Read: Auraiya Crime: मां बनी हत्यारिन, चारो बच्चों को नदी में डुबाया। 3 बच्चों की मौत ?

पानी की टंकी गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सभी जगह पानी ही पानी बहने लगा। बताया गया कि इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं और अभी तक 2 महिलाओं की मौत भी हुई है। घटनास्थल पर भारी मलबा पड़ा हुआ है। अभी ये भी देखा जाना है कि कही कोई इसके नीचे तो नहीं दबा है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है….

Mathura Accident: गंगा जल की सप्लाई के लिए किया गया था निर्माण

जानकारी जुटाने पर मामूल पड़ा कि ये टंकी 2 लाख लीटर की थी, जिसका निर्माण 3 साल पहले ही गंगा जल की सप्लाई के लिए किया गया था । जैसे ही पानी की टंकी गिरी, सारा पानी सड़कों पर आ गया और तेज रफ्तार में आस-पास की बस्तियों में चला गया। बताया जा रहा है कि पानी की चपेट में भी कई लोग आए हैं और घायल हुए हैं। इसी के साथ इलाके के लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है ।

Also Read: क्याआप भी करते हैं Dating Apps का इस्तेमाल ? तो हो जाइए सावधान इन 2 Apps से !

Mathura Accident: जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे

इस हादसे की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली, हर तरफ हड़कंप मच गया। खुद मथुरा के जिलाधिकारी  शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पंहुचने के बाद डीएम मथुरा ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण साल 2021 में ही किया गया था ।ऐसे में इस मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी….

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *