REELS के चक्कर में maid ने की लाखों की चोरी

Share this article
Maid steals lakhs in the name of REELS

सोशल मिडिया पर REELS बनाने के चक्कर में आएं दिन चौंकाने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं । कोई रील बनाने के चक्कर में अपनी जिंदगी खतरे में डाल देता है तो कोई क्राइम कर बैठता है इसी तरह का मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है जहां एक Youtube channel चलाने वाली हाउस maid ने रील बनाने के लिए लाखों की चोरी कर ली।

REELS बनाने के लिए NIKON DSLR का कैमरा खरीदना चाहती थी
A woman named Neetu stole lakhs of rupees from a house.

बता दें राजधानी दिल्ली में एक नीतू नाम की महिला ने एक कोठी में लाखों की चोरी कर ली सिर्फ इसलिए की वह रील बनाने के लिए NIKON DSLR का कैमरा खरीदना चाहती थी। महिला हाउस मेड है और यूट्यूब चैनल चलाती है, महिला ने जिस घर में काम किया उसी घर से सोने- चांदी के लाखों की कीमत के गहने चोरी किए, मामले की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने 30 साल की आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया और गहने भी बरामद कर लिए।

Also Read: CrowdStrike Company की वजह से क्यों दुनिया ठप हो गई,क्या 7300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान ?

REELS के लिए एक कोठी में चोरी को अंजाम दिया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई महिला नीतू ने 15 जुलाई को द्वारका के पॉश इलाके की एक कोठी में चोरी को अंजाम दिया था। कोठी मालिक ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि उनके घर से एक सोने का कंगन, एक चांदी की चेन और एक चांदी का गहना चोरी हो गया है.

वहीं कोठी के मालिक ने अपनी नौकरानी पर शक जताया था, जो कुछ दिन पहले ही काम करने आई थी। पुलिस ने नौकरानी नीतू का मोबाइल नंबर मिलाया तो वो बंद था। इसके बाद सीसीटीवी खंगाला गया, जिससे कुछ सुराग मिला। नीतू ने जो एड्रेस दिया था, वो भी फर्जी था इसके बाद technical और human intelligence के आधार पर नीतू को गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read: Indian Crypto Exchanges ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर WazirX Hack के परिणामों का किया खुलासा, क्या $230 मिलियन से अधिक की हुई चोरी ?

REELS बनाने वाली आरोपी महिला नीतू ने NIKON DSLR कैमरे के लिए की  चोरी

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वो राजस्थान की रहने वाली है। उसका पति नशे का आदी था और वह पिटाई करता था। इसी वजह से वो राजस्थान से दिल्ली आ गई और दिल्ली की अलग-अलग कोठियों में काम करने के दौरान उसका इंटरेस्ट Youtube चैनल और instagran reels की तरफ बढ़ा। वो Reels बनाने लगी। नीतू को किसी ने सलाह दी की वो NIKON DSLR कैमरे से reels बनाए क्योंकि उसमें अच्छा Resolution होता है, और जब नीतू ने इंटरनेट पर कैमरे का दाम सर्च किया तो पता चला कैमरा लाखों की कीमत का है।

नीतू ने पहले रिश्तेदारों से पैसा उधार मांगा, लेकिन जब सबने मना कर दिया तो नीतू ने प्लान के तहत द्वारका की कोठी में काम करना शुरू किया। वहां उसने देखा कि घर में लाखों की कीमत की ज्वेलरी रखी है। तब उसने चोरी कर ली।

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *