Kenya Protest: अफ्रीकी देश Kenya में हजारों प्रदर्शनकारियों ने क्यों लगाई संसद में आग? 20,000 भारतीयों को खतरा?

Share this article
Kenya Protest

Kenya Protest: अफ्रीकी देश केन्या में इस समय टैक्स की बढ़ी हुई कीमतों और फाइनेंस बिल को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सरकार के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने संसद के अंदर घुसकर जमकर उत्पात मचाया। ऐसे में प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

लेकिन प्रदर्शनकारियों के टस से मस नहीं होने के बीच पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर घायल हो गए। ये फायरिंग उस समय की गई, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसकर इमारत को आग लगा दी। इस दौरान संसद में बड़े पैमाने पर सांसद थे।

इन प्रदर्शनकारियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बहन भी है। ओबामा की बहन और केन्याई कार्यकर्ता औमा ओबामा ने नैरोबी में संसद की इमारत के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। औमा ओबामा का कहना है कि केन्या के लोग अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हम पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है।

Also Read: Abraham Lincoln Wax Statue: Abraham Lincoln की 6 फुट ऊंची प्रतिमा अचानक पिघल गई।

Kenya Protest: 20,000 भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह

इन सब के बीच Kenya में रहे लगभग 20,000 भारतीयों को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों लेकर एजवाइजरी जारी कि जिसमें भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी… Kenya में Indian High Commission ने एडवाइजरी पोस्ट में कहा कि मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए Kenya में सभी भारतीय बेहद सावधानी बरतने, जरुरत पड़ने पर आवाजाही और स्थिति साफ होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से बचने की सलाह दी जाती है।

साथ ही वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपडेट के लिए local समाचार, मिशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का पालन करना चाहिए।

Kenya Protest:लेकिन आखिर Kenya में इतना विरोध प्रदर्शन हो क्यों रहा है…

केन्या में इस प्रदर्शन की शुरुआत तब हुई, जब सांसदों ने नए टैक्स की पेशकश करने वाले विधेयक पर मतदान किया। बताया गया कि इस विधेयक के पारित होने से सैनिटरी पैड और डायपर जैसी वस्तुओं की कीमत बढ़ जाएगी… न सिर्फ जरुरत की चीजों बल्कि विधेयक में ब्रेड पर भी भारी टैक्स लगाया गया जिसके बाद लोग विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और जबरदस्त प्रदर्शन नराजगी जताने लगे।

प्रदर्शन को बढ़ता देख ब्रेड पर से टैक्स लगाने का प्रस्ताव हटा दिया गया लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी नए विधेयक को पारित नहीं करने की मांग कर रहे है।

Also Read: India-Bangladesh: 10 समझौतों पर किए हस्ताक्षर, PM Modi से मिलकर Sheikh Hasina ने की घोषणा।

Kenya Protest:रेवेन्यू बढ़ाने पर सरकार देश में विकास कर सकेगी

दरअसल, इस बिल को मई में पेश किया गया था। संसद में मौजूद ज्यादातर सांसद इस बिल के समर्थन में हैं और उनका मानना है कि ये सरकारी कामों को पूरा करने के लिए जरूरी है। रेवेन्यू बढ़ाने पर होने वाली कमाई के जरिए सरकार देश में सड़कों का निर्माण, स्कूलों में टीचर्स को हायर और किसानों को फर्टिलाइजर के लिए सब्सिडी दे पाएगी और इससे देश के ऊपर कर्ज का बोझ भी कम होगा।

Kenya Protest:प्रदर्शनकारी का कहना…..

वहीं, प्रदर्शनकारी का कहना है कि नए टैक्स से लोगों को खाना मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। केन्या के राष्ट्रपति रूटो द्वारा देश में सेना को तैनात करने की घोषणा पर लोग खफा हैं। प्रदर्शनकारियों ने रूटो पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए का है कि उन्होंने 2022 में राष्ट्रपति बनने के बाद जनता के साथ धोखा किया है। उनका ये भी आरोप है कि रूटो ने गरीबों की मदद करने का वादा किया था।

उन्होंने टैक्स न बढ़ाने और लोन की लागत को कम करने के लिए सरकार के नए वित्त विधेयक को पूरी तरह से खारिज करने की बात कही थी।

Subscribe Our Channel:https://www.youtube.com/@vup_samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *