Kanwariya incident: UP में कांवड़ियों ने जमकर की तोड़फोड़, कार सवार के साथ की मारपीट..

Share this article
Kanwariya incident

Kanwariya incident: UPके मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार देर रात कांवड़ियों का तांडव उस समय देखने को मिला जब दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-अट्ठावन पर एक कार सवार की जमकर पिटाई करते हुए गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई। जानकारी के मुताबिक गुसाए कांवड़ियों का आरोप था कि कार सवार ने उनके एक साथी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस के सामने ही कार सवार की जमकर पिटाई करते हुए जाम लगाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बामुश्किल कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

Also Read: REELS के चक्कर में maid ने की लाखों की चोरी

Kanwariya incident: UP में कांवड़ियों ने मारपीट की
Kanwariya incident: Kanwariyas attacked in UP

दरसअल, घटना मुजफ्फरनगर जनपद स्थित छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे- अट्ठावन की है, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कांवड़ियों द्वारा लक्ष्मी फूड प्लाजा के पास कार को रोककर उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। यहां जब पुलिस पहुंची तो कांवड़ियों ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर पहले उन्हीं के ग्रुप के एक कांवडिए को गाड़ी टक्कर मारकर आई थी, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी ओवरटेक की और लक्ष्मी ढाबे के पास रोककर उनके साथ मारपीट की।

Also Read: UP Government 2024: सोनू सूद ने क्यों कहा कांवड यात्रा के दौरान दुकानों पर “मानवता“की नेमप्लेट जरूरी ?

Kanwariya incident: कांवड़िया कार सवार की पिटाई कर रहे हैं

हालांकि इस दौरान कावड़िए ये नहीं बता पाए कि किसकी कावड़ खंडित हुई थी….. घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह ये कांवड़िया कार सवार की पिटाई कर रहे हैं और किस तरह कार में तोड़फोड़ कर रहे हैं। मौके पर कई पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद दिखे, लेकिन वो सिर्फ तमाशा देखते रहे…

बहरहाल,  कांवड़ियों ने अंत में कावड़ खंडित ना होने की पुष्टि की और वो अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए। लेकिन घटना कई सवाल सोचने पर मजबूर कर रही है….

Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *