Kalki 2898 AD: क्या टूटेगा ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड, मिलेगी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग?

Share this article
Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार इंडिया के सिनेमा फैन्स ने काफी लंबे वक्त तक किया है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘‘Kalki 2898 AD’ थिएटर्स में पहुंच चुकी है। देश से लेकर विदेशों तक फिल्म के पहले शोज शुरू हो चुके हैं। जनता की नजरें.. एक तरफ तो फिल्म से आने वाले रिव्यूज और जनता की राय पर टिकी है, दूसरी तरफ फिल्म ट्रेड की नजरें supperstar प्रभास की box office power पर लगी हुई है।

Kalki 2898 AD: कुल सवा एक लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए

साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने को तैयार नजर आ रही ‘कल्कि 2898 AD’, हिंदी वर्जन में भी तगड़ा कमाल करने के लिए तैयार है। ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘कल्कि’ के हिंदी वर्जन के लिए एडवांस बुकिंग शानदार है। इसके नेशनल चेन्स में कुल सवा एक लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं।

बता दें कि हिंदी में इस साल की बड़ी हिट्स में से एक ‘आर्टिकल 370’ के लिए भी नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा इतना ही था। मगर यहां खेल टिकट के दाम का है । cinema day celebration के साथ रिलीज हुई ‘आर्टिकल 370’ के टिकट का दाम 99 रुपये था। जबकि ‘कल्कि’ normal ticket price के साथ रिलीज हुई है और इसके National Multiplex Chains में इसके टिकट की कीमत 250 रुपये से 2000 रुपये के बीच है।

Also Read: KALKI 2898 AD: कौन हैं वो जिनके Amitabh Bachchan ने भरी महिफल में छुए पैर?

Kalki 2898 AD: क्या ‘कल्कि’, ‘फाइटर’ से पीछे नजर आएगी

वहीं अगर दूसरी तरफ देखे तो bollywood superstar ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है। पहले दिन 24 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पौने दो लाख था। ऐसे में अब अगर देखा जाए तो सवा एक लाख टिकट के साथ ‘कल्कि’, ‘फाइटर’ से पीछे जरूर नजर आ रही है लेकिन असली खेल नेशनल सिनेमा चेन्स में नहीं, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के Theaters में हो रहा है।

Also Read: Ramayana 2024: रणबीर कपूर के ‘राम’ बनने पर क्या होगा दर्शकों का रिएक्शन?’animal के बाद …..

Kalki 2898 AD: West Bengal और ईस्ट पंजाब जैसे सर्कल में भी ‘कल्कि’ की बुकिंग सॉलिड

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट कहती है कि, ‘कल्कि’ ने सिर्फ मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ही नहीं, बल्कि देश के छोटे शहरों तक की ऑडियंस में interest जगाया है। इसका असर ये हुआ है कि साउथ फिल्मों के लिए कमजोर रहने वाले West Bengal और ईस्ट पंजाब जैसे सर्कल में भी ‘कल्कि’ की बुकिंग सॉलिड है।

टियर 2 और टियर 3 के नॉन नेशनल चेन और single screens में भी ‘कल्कि’ काफी डिमांड में है। हलांकि इन जगहों पर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।ऐसे में बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में जहां ‘कल्कि’ ने पहले ही ‘फाइटर’ को कड़ी टक्कर दी है, वहीं Reviews और word of mouth के बाद फिल्म के लिए भीड़ और बढ़ेगी। साथ ही छोटे शहरों से मिल रहा सपोर्ट भी ‘कल्कि’ की कमाई को तगड़ा पुश देगा।

आखिर में इन सब अनुमानों के बाद ‘कल्कि’ पहले ही दिन 30-32 करोड़ का नेट कलेक्शन करने के लिए के लिए तैयार नजर आ रही है। अगर हालात इस अनुमान जितने बेहतर नहीं भी रहे, तब भी प्रभास की फिल्म 2024 में ‘फाइटर’ की टॉप ओपनिंग को तो पीछे छोड़ ही देगी।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/@vup_samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *