Ismail Haniyeh Died:Israel ने आखिर 7 अक्टूबर 2023 को हुए आतंकी हमलों का बदला ले ही लिया बता दें 31 जुलाई की सुबह को इज़रायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया।
Ismail Haniyeh Died: Israel ने बेरूत में हमला किया
इजराइल अपने दुश्मनों का लगातार एक के बाद एक खात्मा कर रहा है। पहले मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हमला किया जिसमें हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फउद शुकर को मार गिराया और कुछ घंटो के बाद ही आतंकी संगठन हमास चीफ को भी, ये ईजरायल ने पिछले 24 घंटो में दो देशों में घुसकर दो बड़े हमले किए है और दो सबसे बड़े दुश्मनों को मार गिराया है।
Also Read: Slovakia के Bratislava Airport को बम से उड़ाने की मिली धमकी..
Ismail Haniyeh Died: Israel ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ रखी
बता दें पिछले साल 7 अक्टूबर की आधी रात को हमास आतंकवादियों ने इस्माईल हानिया के निर्देश पर ही इजरायल पर हवाई हमले किए थे। जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और इस घटना के बाद से ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ रखी है।
लेकिन अब इरान की राजधानी तेहरान में उसी के घर मे घुसकर एयरस्ट्राइक से निशाना बना कर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उसके बॉडीगार्ड की हत्या कर दी, जिसकी पुष्टी ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के बाद हमास ने भी की और हमास ने इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ बताया है और बदला लेने की भी धमकी दी है।
Ismail Haniyeh Died: Israel ने हमले पर चुप्पी साध रखी
हालांकि, इजरायल ने इस हमले पर अब तक चुप्पी साध रखी है., बता दें कि मंगलवार को हानिया, ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ थे। उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता से भी मुलाकात की थी। अब इरान ने कहा है कि हानिया की मौत बेकार नहीं जाएगी। हानिया के खून के हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा।
Ismail Haniyeh Died: Israel ने हानिया के तीनों बेटों को भी मार गिराया
साथ ही आपको यह भी बता दें कि इसी साल अप्रैल में इजरायली सेना ने हानिया के तीनों बेटों को भी एयर स्ट्राइक से मार गिराया था, बता दें इस्माइल हानिया का जन्म साल 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था। वो साल 2006 से लेकर 2007 तक फलस्तीन प्राधिकरण के प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर चुका था। साल 2017 में उसे खालिद मेशाल की जगह हमास चीफ बनाया गया था।
Also Read: Donald Trump भारत से क्यों हैं नाराज़ ? 2019 में भी Trump ने भारत को बनाया था निशाना….
Ismail Haniyeh Died: Israel के मंत्री ने जश्न भी बनाया
बता दें इस हमले पर इज़रायल के मंत्री ने जश्न भी बनाया है कहा कि हानिया की मौत दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाती है। ‘दुनिया से गंदगी साफ करने का यही सही तरीका है। कोई समझौता नहीं. कोई दया नहीं.’ और अमेरिका भी ईज़रायल के समर्थन में आ गया है, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, अगर इजरायल पर हमला होता है तो अमेरिका उसके हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। वहीं अब इस हमले के बाद अब मध्य पूर्व में युद्ध का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि इरान ने हानिया की मौत का बदला लेने की कसम खाई है।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB