IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap: कौन निकला कैप की रेस में आगे?

Share this article

IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap
Virat Kohli

IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap: आईपीएल की शुरुआत होते ही फैन्स में न सिर्फ अपनी-अपनी फेवरेट टीम और प्लेयर को सपोर्ट करने का क्रेज़ होता है, बल्की उनकी नजरें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप पर भी होती हैं। क्रिकेट लवर्स ये जानने के लिए काफी इच्छुक होते हैं कि कौन से प्लेयर्स इन दोनों कैप की रेस में आगे चल रहे हैं। आईए आपको बताते हैं, इस बार कौन चल रहा है कैप की दौड़ में आगे।

किसे मिलती है पर्पल और Orange Cap?

एक IPL सीजन के दौरान जो बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा रन बनाता है, ऑरेंज कैप उसे मिलती है। वहीं, जो गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट झटकता है, उसके सिर पर्पल कैप सजती है। हालाकि, इनकी लिस्ट भी पॉइंटस टेबल की तरह बदलती रहती है और ये कैप्स कभी इसके सिर होती हैं तो कभी उसके सिर। जैसे ही फिनाले होता है, वैसे ही हमें पर्पल और ऑरेंज कैप के विजेता भी मिल जाते हैं।

Watch us: https://www.youtube.com/@vup_samachar

इस समय किसके नाम है IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap?

IPL 2024 के 19 मैच हो चुके हैं और दोनों ही कैप की रेस काफी रोमांचक हो गई है। ऑरेंज कैप अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है, फिलहाल कोई खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है। उन्होंने 5 मैचों में 105.33 के औसत से 316 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

वहीं, पर्पल कैप की दौड़ में बाजी मारी है स्पिनर चतुर चहल यानी युजवेंद्र चहल ने। राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर चहल इस रेस में सबसे आगे निकल गए हैं, उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।

Yuzvendra Chahal
IPL 2024 Orange Cap

विराट कोहली – 316 रन- 5 मैच

रियान पराग – 185 रन- 4 मैच

संजू सैगसन – 178 रन- 4 मैच

हेनरिक कल्सेन – 177 रन- 4 मैच

शुभमन गिल – 164 रन- 4 मैच

IPL 2024 Purple Cap

युजवेंद्र चहल – 4 मैच – 8 विकेट

मोहित शर्मा – 4 मैच – 7 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान – 3 मैच – 7 विकेट

मयंक यादव – 2 मैच – 6 विकेट

खलील अहमद – 4 मैच – 6 विकेट

Read Also: Mayank Yadav: कौन है ये खिलाड़ी जिसने IPL 2024 में मचा दी सनसनी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *