IPL Winner 2024: 2018 से चले आ रहे इस संयोग ने बना दिया KKR को चैंपियन

Share this article
IPL Winner 2024

IPL Winner 2024 में कोलकाता ने शानदार खेल दिखाया। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाजों को महज 113 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस लक्ष्य को कोलकाता ने 10.3 ओवरों में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ कोलकाता ने उस सिलसिले को जारी रखा है जो 2018 से चला आ रहा है।

IPL Winner 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर खिताब अपने नाम किया। ये तीसरी बार है जब कोलकाता ने खिताब जीता है। इसी के साथ कोलकाता ने उस खास सिलसिले को जारी रखा है जो 2018 से चला आ रहा है। कोलकाता ने 2012, 2014 में खिताब जीता था। लेकिन इसके बाद से ये टीम खिताब से तरस रही थी। दस साल बाद कोलकाता ने वो कमी पूरी करते हुए खिताब जीता।

कोलकाता ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाजों को महज 113 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस लक्ष्य को कोलकाता ने 10.3 ओवरों में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Also Read: IPL 2024: विराट कोहली का सपना अधूरा , RCB हार गई मैच

जारी रहा सिलसिला

कोलकाता की जीत के साथ वो सिलसिला जारी रहा है जो 2018 से चला रहा है। 2018 से जिस टीम ने पहला क्वालिफायर जीता है वही टीम विजेता बनी है। साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला क्वालिफायर जीता था और खिताब भी अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस पहला क्वालिफायर जीत फाइनल में पहुंची थी और दोनों साल खिताब जीतने में सफल रही थी। 2021 में चेन्नई की टीम ने पहला क्वालिफायर खेला और जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में इस टीम ने कोलकाता को हराया।

2022 में नई नवेली टीम गुजराक टाइंटस ने भी इसी सिलसिले को जारी रखा और खिताब अपने नाम किया। साल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने जब फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था तो वो फाइनल में सीधे पहला क्वालिफायर जीतकर आई थी। इस बार कोलकाता ने भी पहले क्वालिफायर में हैदराबाद को हराया था और फाइनल में भी इन दोनों टीमों का सामना हुआ जिसमें कोलकाता ने जीता हासिल की।

गौतम गंभीर

कोलकाता ने जब 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था तब इस टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। गंभीर ने साल 2018 में टीम का साथ छोड़ दिया था। इस साल गंभीर एक बार फिर टीम में वापस आए। उनकी वापसी बतौर मेंटर हुई। गंभीर के आते ही कोलकाता ने 10 साल का सूखा खत्म कर दिया।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *