IPL 2024: विराट कोहली का सपना अधूरा, RCB हार गई मैच

Share this article
IPL 2024

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली का दिल टूट गया। आरसीबी का IPL 2024 में सफर समाप्त हो गया। राजस्थारन रॉयल्सट ने नरेंद्र मोदी स्टेचडियम में RCB को 4 विकेट से पटखनी देकर दूसरे क्वाजलीफायर में एंट्री की। आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली अपनी टीम के साथियों को सांत्वकना देते हुए नजर आए लेकिन फिर अपनी निराशा कुछ इस तरह बयां की जो कैमरे में कैद हो गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खिताबी सपना 17वें सीजन में भी अधूरा रह गया। Faf du Plessis के नेतृत्वल वाली आरसीबी को बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्था न रॉयल्सह (RR) के हाथों 4 विकेट की शिकस्तध सहनी पड़ी। इसके साथ ही आरसीबी का मौजूदा आईपीएल में सफर समाप्तो हो गया।

आरसीबी के खिलाड़‍ियों पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्ताीन विराट कोहली ने हार के बाद अपने साथी खिलाड़‍ियों को गले लगाकर सांत्व ना दी। मगर उन्हों ने अपनी हार का गम कुछ इस तरह दर्शाया कि वो पल कैमरा में कैद हो गया।

Also Read: ENG vs PAK 1st T20I :आज होगा इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का लाइव मुकाबला

IPL 2024 में RCB की उम्मीदें टूटी

बता दें कि लीग चरण में लगातार छह मैच जीतकर प्लेउऑफ में करिश्माटई अंदाज में जगह बनाने वाली आरसीबी से फैंस को फाइनल तक पहुंचने की उम्मी‍द थी। मगर राजस्थाहन के गेंदबाजों के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। नरेंद्र मोदी स्टेाडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य0 हासिल किया।

IPL 2024 में कोहली का विराट प्रदर्शन

विराट कोहली का निराशा जाहिर करना गलत नहीं लगा। इस सुपरस्टा र बैटर ने बेहतरीन बल्ले बाजी करके आरसीबी को जबरदस्तक सफलता दिलाई। कोहली की अच्छीा बात यह रही कि वो बैटिंग के अलावा फील्डिंग में भी शानदार रहे। कोहली मौजूदा आईपीएल में ऑरेंज कैप धारी हैं। उन्हों ने 15 मैचों में एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 741 रन बनाएं। कोहली ने बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन टीम की तरफ से उन्हें अपेक्षित योगदान नहीं मिला।

Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *